Home Blog Page 270

महज 2 हजार रुपये में ले जाएं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 65 km की है रेंज

0

BattRE Electric gps: इलेक्ट्रिक स्कूटर आज हर घर की जरूरत बन गए हैं। नौकरीपेशा लोग हो या गृहिणी, छात्र हो या फिर बुज़ुर्ग सभी को यह काफी पसंद हैं। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ ईवी स्कूटर है। यह स्कूटर फास्ट चार्जर से महज 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 65 km तक चलता है। हम बात कर रहें हैं BattRE Electric gps की।

एक वेरिएंट और आठ कलर

स्कूटर में शानदार आठ कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह स्कूटर फिलहाल एक ही वेरिएंट में आता है। यह स्कूटर 73,900 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। स्कूटर में 1.15 Kwh का बैटरी पैक मिलता है। स्कूटर का कुल वजन 60 kg का है। इसमें सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

आरामदायक सफर मिलता है

स्कूटर में BLDC मोटर मिलती है। यह बेहद स्टाइलिश स्कूटर है, जिसे आरामदायक सीट के साथ दिया गया है। स्कूटर में हैवी सस्पेंशन मिलते हैं, जिससे खराब रास्तों पर झटके कम लगते हैं और आरामदायक सफर का आनंद मिलता है।

ये भी पढे़ : Bajaj Pulsar NS 160 के नाक में दम करने आ रही Yamaha की ये शानदार बाइक, जानें खासियत

बड़े आयर साइज और धाकड़ लुक्स

स्कूटर को महज 7000 रुपये जमा करके किस्तों पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ हर माह 2149 रुपये किस्त देनी होगी। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा। स्कूटर में शॉर्प लुक हेडलाइट और नॉज दी गई हैं। इसमें बड़े टायर साइज के साथ जबरदस्त गाउंड क्लीयरेंस मिलती है।

45kmph की टॉप स्पीड

बाजार में यह स्कूटर Hero Electric Optima से मुकाबला करता है। हीरो के इस स्कूटर में 45kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह दो वेरिएंट में आता है। यह शुरुआती कीमत 67190 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। Hero Electric Optima में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जर, एलईडी हेडलाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म और वॉक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp चैनल पर नहीं आ रहा मजा, तो ऐसे करें डिलेट,जानें

0

WhatsApp Channel Delete: आज व्हाट्सएप (WhatsApp) के करोड़ों यूजर्स हर रोज एक दूसरे से बात मैसेज या वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं इसे सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप के रूप में व्हाट्सएप को जाना जाता है. वही कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक फीचर रोल आउट करती रहती है. हाल ही में कंपनी की ओर से एक नया फीचर चैनल बनाने को लेकर रोल आउट किया गया है.

WhatsApp
WhatsApp

दरअसल, व्हाट्सएप (WhatsApp) पर इस नए फीचर को आने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े एक्टर क्रिकेटर भी जुड़ गए हैं. लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना खुद का चैनल व्हाट्सएप पर शुरू किया है. लेकिन उन्हें लगता है कि यह चैनल उनके काम का नहीं है और उसे डिलीट करना चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आज हम जानेंगे कि आप कैसे व्हाट्सएप पर बनाए गए चैनल को डिलीट कर सकते हैं. चलिए जान लेते है पूरा प्रोसेस…

ये भी पढ़ें: अब दोस्तों को WhatsApp नंबर नहीं यूजर आईडी जोड़ें, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

क्या है चैनल बंद करने का पूरा प्रोसेस ?

• व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अपने चैनल को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के व्हाट्सएप ऐप में जाकर अपडेट टाइप के सेक्शन को क्लिक करके चैनल के ऑप्शन में जाना है.

• यहां आपसे आपके चैनल का नाम मांगा जाएगा. जिसे जानने के बाद आप अपने चैनल को वहां पर दिए गए डिलीट आइकन पर क्लिक करते हुए डिलीट कर सकते हैं.

• लेकिन इससे पहले आपसे इस अकाउंट को डिलीट की पुष्टि के लिए फोन नंबर दर्ज करने और हटाने का विकल्प चुनने के लिए कहा जाएगा.

• अच्छी बात है कि अगर आप दोबारा से चैनल शुरू करना चाहते हैं तो फिर से व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर क्रिएट के ऑप्शन पर जाकर नया चैनल बना सकते हैं.

• अगर आप अपना चैनल व्हाट्सएप से हटाते हैं तो भी फॉलोअर्स आपके चैनल पर बढ़ते रहेंगे. लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं लगेगा कि चैनल डिलीट हो चुका है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

चोरी हो गया Phone तो याद रखें ये काम का नंबर, कुछ ही घंटो में मिल जायेगा वापस

0

Missing phone Tracker: हम सभी इस बात को जानते हैं कि फोन (Phone) हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है. ऐसा लगता है कि इसके बिना दिन और रात गुजारना मुश्किल हो जाता है. आज स्मार्टफोन लोगों के लिए केवल एक मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि उनके जरूरत को पूरा करने के लिए एक बड़ा इक्विपमेंट बन चुका है. लेकिन यह फोन कई बार लोगों के हाथ से छूट जाता है या फिर से कोई चुरा लेता है. अगर आपका भी फोन कभी ऐसा ही कुछ होता है तो आप इसे आसानी से ट्रैक कर दोबारा पा सकते हैं. आइए जानते है कैसे ?

IMEI सबसे जरूरी

अभी भी आप मोबाइल फोन खरीदने जाते हैं तो उसे मोबाइल फोन का एक आईएमईआई नंबर होता है. जिसे उस फोन के आईडेंटिटी सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है. यही एक ऐसा नंबर होता है जिसकी मदद से साइबर क्राइम से बचाने और आपका फोन वापस पाने के लिए फोन को ट्रैक आसानी से किया जा सकता है. इस नंबर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है इस नंबर को कंपनी की ओर से लागू किया जाता है.

ये भी पढ़ें: अब दोस्तों को WhatsApp नंबर नहीं यूजर आईडी जोड़ें, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

कैसे ढूंढा जाता है IMEI से फोन?

• जब कभी भी आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाए या किसी ने चुराया तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए और उस FIR की एक प्रिंट कॉपी आप अपने पास जरूर रखें.

• इसके बाद अगला कदम आपको किसी नेटवर्क प्रोवाइड यानी दुकान से जाकर एक डुप्लीकेट सिम कार्ड खरीद लेना चाहिए.

• अब आप अपने स्मार्टफोन के आईएमइआई नंबर को ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करें इसके बाद आपको इस नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.

• अगर आप IMEI नंबर को ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड करते हैं तो कभी-कभी लोकेशन भी ट्रैक हो जाता है. लेकिन अगर लोकेशन ट्रैक नहीं होता है तो वह स्मार्टफोन किसी काम का नहीं होगा.

• इसके अलावा आप चाहे तो इस वेबसाइट से जाकर ही आईएमईआई ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड कर सकते हैं.

• अगर आप IMEI नंबर को ब्लॉक के लिए डालते हैं तो कई बार आपका फोन का लोकेशन ट्रैक हो जाता है. जिसकी मदद से आप अपने फोन तक पहुंच सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Railways भारत बनाम पाक मुकाबले के चलाएगा स्पेशल ट्रेनें,इन राज्यों के लोगों को मिलेगा फायदा 

0

Indian Railways: भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप का शुरुआत हो चुकी है देश के कई राज्यों में इस वर्ल्ड कप को खेला जाएगा.इसी को ध्यान में रखते हुए इस दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट स्टेडियमों तक विभिन्न राज्यों के लोग पहुंचेंगे,इसलिए लोगों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. संभावना जताई जा रही है रेलवे के द्वारा उसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती है.

इन राज्यो के लोगों को होगा फायदा 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों से अहमदाबाद के लिए कुछ ट्रेनें चलाई जा सकती हैं और ऐसा भी हो सकता है कि कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज अहमदाबाद कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें : भूटान घुमाने के लिए IRCTC ने ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज किया शुरू,8 दिन रहने का मिलेगा मौका

अहमदाबाद में खेला जाएगा विश्व कप का फाइनल

बता दें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेशन स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान,इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच भी होंगे. 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा इसलिए रेलवे की योजना है कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अहमदाबाद तक पहुंचाने और लाने के लिए ट्रेनों का स्टॉपेज वहां दिया जाए.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसलिए खेला जाएगा मैच फाइनल

आपको बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जो कि पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था उसमे इसीलिए भारत-पाक का मैच और फाइनल  मैदान में खेला जाएगा क्योंकि इन दोनों ही टूर्नामेंट में काफी भीड़ आने की संभावना है. फिलहाल जो मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे हैं उनमें भीड़ नहीं आ रही है जिसके कारण सीट खाली दिखाई पड़ रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

शरीर में दिखने लगे ये लक्षण तो Sugar के हो सकते हैं शिकार, जल्द अपनाएं ये उपाय, जानें

Symptoms of Sugar: ब्लड शुगर हाई होने पर हाथ के रंग पीले, लाल या बुरे होने लगते हैं. हाथ के कोहनी पर बैगनी रंग के धब्बे बनते हैं तो शरीर में ब्लड शुगर लेवल हाई होने की निशानी हो सकती है. शुगर के कई ऐसे सामान्य लक्षण होते हैं जिससे पहचान की जा सकती है. कई बार शुगर स्वस्थ व्यक्ति को बिना किसी लक्षण के ही ग्रसित कर देता है. शुगर बढ़ने से हार्ट अटैक और किडनी फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. हाई ब्लड शुगर लेवल जानलेवा होता है. आइए जानते हैं कुछ सामान्य ब्लड शुगर हाई होने के लक्षण…

शुगर के सामान्य लक्षण

• अत्यधिक भूख लगना : शरीर में जब ब्लड शुगर लेवल हाई होते हैं तो अत्यधिक भूख लगने की शिकायत होती है. शुगर से ग्रसित मरीज को डॉक्टर भी दिन में चार बार से अधिक खाने की सलाह देते हैं.

• अत्यधिक प्यास लगना: शुगर के मरीज को पानी की जरूरत भी ज्यादा होती है क्योंकि शुगर से ग्रसित मरीज को बार-बार पेशाब लगने की समस्या भी होने लगती है.

• शरीर का कमजोर होना: शुगर के दौरान शरीर के आवश्यक पोषक तत्व पेशाब के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं जिसके बाद शरीर कमजोर हो जाता है.

• थकावट: शुगर के दौरान हल्के काम करने के बाद भी कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है अत्यधिक शुगर के दौरान भारी काम करने से बचना चाहिए.

• त्वचा का रंग बदलना : त्वचा का रंग बदलना शुगर लेवल हाई होने की पहली निशानी है. इस दौरान हाथ के कोहनी का रंग बैंगनी हो जाता है.

• रात में अधिक पेशाब आना: शुगर बढ़ने के दौरान रात में बार-बार पेशाब करने की समस्या भी बढ़ जाती है. जिन व्यक्तियों को रात में दो बार से अधिक पेशाब की जरूरत पड़ती है उन्हें अपना शुगर लेवल जांच कर लेना चाहिए.

• घाव का लंबे समय में भरना: शुगर से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में हुए घाव को ठीक होने में लंबे समय लग जाते हैं. कई बार तो घाव ठीक होने के बाद भी फिर से पनपने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: Heart के लिए बेहद फायदेमंद है चुकंदर का जूस, रोजाना ऐसे करें सेवन, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा 

शुगर से बचने के उपाय

शुगर से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं. शुगर को खत्म करने के लिए कोई उपाय नहीं हैं लेकिन कंट्रोल करने के लिए कुछ उपाय अपनाया जा सकते हैं.

• करेला के जूस का सेवन
• सुबह एक्सरसाइज करना
• खानपान में तैलिय चीजों का सेवन न करना
• नीम की कड़ी पत्तियों का सेवन
• शराब और तंबाकू से दूरी
• अदरक और मेथी का सेवन करना

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tata Nexon या फिर Hyundai Creta, किस SUV में है दम, यहां जानें सब कुछ

0

Tata Nexon VS Hyundai Creta: मार्केट में इन दिनों एसयूवी गाड़ियों का बड़ा क्रेज है। इस सेगमेंट में टाटा की नेक्सन और हुंडई की क्रेटा हाई डिमांड गाड़ियां हैं। आइए आपको इस दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Tata Nexon

यह एसयूवी कार बाजार में शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। कार के चार वेरिएंट Smart, Pure, Creative और Fearless आते हैं। कंपनी अपनी इस धाकड़ कार में सात कलर ऑप्शन ऑफर करती है। इस बिग साइज कार में 382 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

सेफ्टी के लिए एयरबैग और एबीएस

यह कंपनी की 5 सीटर कार है, जिसमें 1.2-लीटर का टर्बो इंजन ऑफर किया जाता है। यह इंजन 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी आप्शन मिलता है। यह कार 5 और 6 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एयरबैग के साथ एबीएस सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढे़ : Vespa के इस स्कूटर ने पावरफुल इंजन से मचाया धमाल,कीमत है महज इतनी,देखें धांसू फीचर्स

Hyundai Creta

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। यह कार शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 19.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में सात E, EX, S, S+, SX Executive, SX और SX(O) वेरिएंट मिलते हैं।

सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं

कार में छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर आता है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 115 PS की पावर और 144Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Pulsar NS 160 के नाक में दम करने आ रही Yamaha की ये शानदार बाइक, जानें खासियत

0

Yamaha XSR 155 : भारतीय मार्केट के यामाहा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन किसी ना किसी बाइक को पेश करते रहती है. इसी में एक नाम Yamaha XSR 155 का नाम आता है. बता दें, यामाहा के इस नई बाइक को इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. वहीं, अब भारत में इसके लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं की ये इंडिया में कब आयेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस 2023 Yamaha XSR 155 नियो-रेट्रो बाइक का डिजाइन XSR700 और XSR900 पर बेस्ड है.जबकि, इस नई बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल की तुलना में काफी आकर्षक है. जिसे देखते ही युवा खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके प्राइस का खुलासा नहीं किया है. किंतु, इंडोनेशियन मार्केट में इसकी कीमत Rp 37,635,000 (लगभग 1.98 लाख रुपये) है. भारत में इसकी कीमत करीब 1.40 रुपए होने की संभावना है.

Yamaha XSR 155 : पावरर्ट्रेन

यूटयूब चैनल MRD vlogs के मुताबिक, वैश्विक बाजार में मौजूद इस बाइक का पावरट्रेन R15 V4 पर बेस्ड है. इसमें 155cc, लिक्वड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 18.6ps की पावर और 14.1एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें R15 की तरह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी इसी पावरट्रेन के साथ ये दस्तक देगी.

ये भी पढे़ : Vespa के इस स्कूटर ने पावरफुल इंजन से मचाया धमाल,कीमत है महज इतनी,देखें धांसू फीचर्स

इन खूबियों से लैस है Yamaha XSR 155

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ग्लोबल मार्केट में इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, हेलोजन इंडिकेटर, और एक गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जबकि, एबीएस सिस्टम, एलईडी हेलोजन, एलईडी इंडिकेटर आदि की सुविधा नहीं दी गई है. वहीं, बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन, ऑयली व्हील्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. ऐसे में यदि ये बाइक भारत में आती है तो इसे एबीएस सिस्टम के साथ उतारा जाएगा.

भारत में कब तक आयेगी ये

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इस बाइक को भारत में लॉन्चिंग का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान है कि इसे 2024 के अंत में लॉन्च कर किया जायेगा. भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar NS 160 से होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, यह बाइक है Royal Enfield की ‘सौतन’

0

Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड का अपने सेगमेंट में दबदबा है। लेकिन एक बाइक कंपनी ऐसी भी है जो इंडिया में इसे पूरी टक्कर देती है। हम बात कर रहे हैं Jawa Yezdi की। वहीं, कंपनी की Jawa 42 Bobber 334 cc की पावरफुल बाइक है, जो सड़क पर महज 13 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन में अवेलेबल है।

सेफ्टी के लिए यह धाकड़ फीचर्स

यह क्लासिक लुक मोटरसाइकिल 140 km/h की टॉप स्पीड देती है। बाजार में यह अपने सेगमेंट में Royal Enfield और Kawasaki की बाइकों से मुकाबला करती है। इस बाइक में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में राइडर की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

6 स्पीड ट्रांसमिशन और हाई माइलेज

इस बिग साइज बाइक में 30 kmpl की माइलेज है। यह स्टाइलिश बाइक 2122 mm लंबी है, इसकी चौड़ाई 789 mm की है और इसकी सीट हाइट 1165 mm की है। दिखने में बड़ी यह बाइक सड़क पर चलाने में उतनी की स्मूथ है। Jawa 42 Bobber में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो सड़क पर हाई परफॉमेंस देता है।

ये भी पढे़ : Vespa के इस स्कूटर ने पावरफुल इंजन से मचाया धमाल,कीमत है महज इतनी,देखें धांसू फीचर्स

चार वेरिएंट मिलते हैं

Jawa 42 Bobber सड़क पर 30.2 bhp की हाई पावर देती है। यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 2.27 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में आती है। बाजार में इसके चार अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं। इसमें ट्विन-साइडेड चॉप-स्टाइल एग्जॉस्ट दिया गया है, जो चलते हुए सड़क पर धांसू आवाज देता है।

एनईडी हेडलाइट से मिलता है धाकड़ लुक

फिलहाल बाजार में जावा की इस बाइक के चार वेरिएंट मिलते हैं। बाइक का जानदार इंजन सड़क पर 32.74 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में राउंड हेडलाइट, LED लाइटिंग, , फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर, टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vespa के इस स्कूटर ने पावरफुल इंजन से मचाया धमाल,कीमत है महज इतनी,देखें धांसू फीचर्स

0

Vespa SXL 125 : भारतीय मार्केट में माइलेज स्कूटर्स की काफी डिमांड है. मौजुदा समय में इंडियन मार्केट में कई स्कूटर्स मौजूद है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में यदि आप भी अपने लिए किफायती दामों में एक बढ़िया रेंज और परफार्मेंस वाली स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे, जो एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर की दूरी तय करता है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में भर भरकर फीचर्स मिलते हैं.

जी हां! दरअसल हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Vespa SXL 125 है. इस स्कूटर को वेस्पा इंडिया ने हाल ही में पेश किया है. बता दें, इसका वजन 115kg है और इसमें 7.4 लीटर का फ्यूल टैंक उपलब्ध कराया गया है. वहीं, कीमत की बात करें तो आपको बता दें, ये 1.57 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. जबकि, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.64 लाख रुपए है.

12 रंगों में उपलब्ध है Vespa SXL 125

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Vespa SXL 125 को 4 वेरिएंट – और 12 रंगों – मैट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, पर्ल व्हाइट, Tuscany ऑरेंज, मैट रेड, मिडनाइट ब्लू स्पोर्ट, मैट येलो स्पोर्ट, Tuscany ऑरेंज स्पोर्ट, व्हाइट, पर्ल व्हाइट और मैट रेड, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक में पेश किया है.

ये भी पढे़ : Car mileage Tips : कार में भी चाहिए बाइक जैसा माइलेज तो फॉलो करें ये आसन टिप्स, होगी पैसे की बचत 

40kmpl का माइलेज देता है ये

Vespa SXL 125 में 124.45cc, फ्यूल इंजेक्टेड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 9.7बीएचपी की पावर और 9.6एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, ये स्कूटर 40केएमपीएल का माइलेज ऑफर करता है.

मिलते हैं भर भरकर फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहले वेस्पा स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स नहीं उपलब्ध कराया गया था किंतु bS6 अपडेट के बाद इसमें कई आधुनिक सुधाएं मिलती है. इसमें एक फुल एलईडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जर, अंडर सीट लाइट, एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा स्कूटर में डीआरएल, ऑटोमेटिक हैडलाइट ऑन, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

पैसा नहीं है पास तो 38% छूट के साथ EMI पर घर लाएं Redmi का ये धांसू tablet, देखें डिटेल

0

Redmi pad 6 Discount: अगर आपका बजट कम है और आप अपने लिए एक टैबलेट खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डे सेल (Flipkart Big Billion Day Sale) और अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल (Amazon Great India Festival Sale) का लाभ उठा सकते हैं. यहां आपको 1260 रुपए की मंथली EMI पर 2.8k डिस्प्ले वाला टैबलेट का मौका मिल रहा है. दरअसल, हम जिस टैबलेट की बात कर रहे है वो Redmi pad 6 है. जिसे कंपनी ने जून 2023 में लॉन्च किया था. तो आइए इसपर मिलने वाले छूट और कीमत के बारे में जानते है.

Redmi Pad 6
Redmi pad 6 Discount

Redmi pad 6 पर चल रहा ऑफर

कंपनी इस Redmi pad 6 टैबलेट को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें एक 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है. इनका कीमत भी 26,999 रुपए और 41,999 रुपए है. वहीं चल रहे ऑफर में आप

• 1260 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते है.

• 38% का डिस्काउंट चल रहा है.

• अब इसकी कीमत 41,999 रुपए घटकर 25,999 रूपये हो गई है.

• अगर आप SBI bank क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको 500 रूपये का एक्स्ट्रा छूट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: महज इतनी कीमत में मिल रहे ये धांसू फीचर्स वाले Tablet, जानें कहां चल रहा ऑफर

Redmi pad 6 में क्या खास ?

• रेडमी के इस टैबलेट को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 650 और क्वालकॉम AI LPDDR 5 रैम के साथ UFS 3.1 के अलावा 8GB रैम से लैस किया है.

• इसमें 27.9cm (11) डिस्प्ले लगा है जो 2.8K रेसोल्यूशन यानी 2880*1800 हाई रेसोल्यूशन के साथ 144Hz 7-स्टेज रिफ्रेश रेट देता है.

• डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर लंबे समय तक चलने वाली 8840mAh बैटरी से लैस किया गया है. ये टैबलेट Android 13 aure MIUI 14 Android के साथ अपडेट किया है.

• जबकि बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा और 13MP रियर कैमरा मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ जोड़ा गया है.

• ध्यान रहें आप इस ऑफर का लाभ केवल आज के ही उठा सकते है. यह ऑफर सीमित समय के लिए आया है.

नोट:- इस आर्टिकल में बताए गए मॉडल की कीमत को लेकर Bloggistan नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत उस समय की है जब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर ऑफर चल रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल