Home Blog Page 191

बढ़ते शुगर लेवल से आंखों की रोशनी हो सकती है कम, ऐसे करें बचाव

High Sugar Level for Eyesight: डायबिटीज का तेजी से बढ़ाना कई गंभीर समस्याओं से परेशान कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार लगातार बढ़ा हुआ शुगर लेवल आंखों की रोशनी को छीन सकता है. यदि आप लंबे समय से डायबिटीज यानी शुगर से परेशान है तो आपको सावधानी की जरूरत है, क्योंकि बढ़ता हुआ शुगर लेवल आंखों की रोशनी को छीन सकता है. आइए जानते हैं बढ़ते शुगर लेवल से निजात और शुरुआती लक्षण के बारे में…

High Sugar Level
High Sugar Level for Eyesight

आंखों के लिए नुकसानदायक है बढ़ता शुगर लेवल

शुगर लेवल डायबिटीज रेटिनोपैथी नामक बीमारी से परेशान कर सकता है. दरअसल बढ़ता हुआ शुगर लेवल आंख की रेटिना में रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है जिससे आंख सूज जाती है. आंखों में लंबे समय से सूजन रोशनी को छीन सकता है. डायबिटीज से ग्रसित मरीजों को समय-समय पर आंखों की भी जांच करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में बड़े ही काम की हैं ये सब्जियां, ऐसे सेवन से मिलेंगे कई फायदे

क्या हैं रेटिनोपैथी के शुरुआती लक्षण

शुरुआती दिनों में रेटिनोपैथी के कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन लंबे समय से ग्रसित व्यक्ति के आंखों में कई तरह की समस्याएं देखी जाती हैं.

• रोशनी का धुंधला होना
• कम दिखाई देना
• सिर दर्द
• चक्कर आना
• अत्यधिक नींद
• आंखों में खुजली

रेटिनोपैथी से ऐसे करें बचाव

• नियमित समय पर डायबिटीज की जांच करवाते रहें.
• शुगर लेवल अधिक होने पर नियंत्रण के उपाय अपनाएं.
• रोजाना शारीरिक व्यायाम करें.
• आवश्यक पोषक तत्व युक्त आहार का सेवन करें.
• आंखों की बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए तुरंत चिकित्सीय सलाह लें.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज ₹8 हजार में खरीदें Honda की ये बाइक, 1 लीटर पेट्रोल ने बिना रुके सड़क पर 42KM तक उड़ाएगी धुआं

0

Honda Hornet 2.0 : क्या आप भी Honda Hornet 2.0 बाइक लेना चाहते हैं? लेकिन बजट साथ नहीं देने के कारण प्लान कैंसल कर रहे हैं तो अब रुक जाइए. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका लाभ उठाकर आप इस मोटरसाइकिल को महज 8 हजार रुपए में घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा आज हम आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स, इंजन आदि की भी जानकारी देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Honda Hornet 2.0 को कंपनी ने 3 वेरिएंट में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपए है. ऐसे में यदि आप इतना पैसा देने के सक्षम नहीं है तो आप इसे कंपनी द्वारा दिए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीद सकते हैं. ईएमआई पर इसको खरीदने।के लिए आपको किसी भी बैंक से 1.52 हजार रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद 10 फीसदी के व्याज दर पर आपको कम्पनी को 8 हजार रुपए डाउन पेमेंट करना होगा तथा 36 महीने तक 5,511 रुपए ईएमआई जमा करना होगा.

ये भी पढे़ : ₹18,730 की EMI पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, घरवाले देखते ही चूम लेंगे माथा

बिना रुके सड़क पर 42KM तक उड़ाएगी धुआं

आपको बता दें, इस बाइक में कंपनी ने 12 लीटर का फ्यूल टैंक उपलब्ध कराया है. वहीं, ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 42 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय करने में सक्षम है. अगर बात करें इसके पावरर्ट्रेन की तो आपको बता दें, इसमें 184.4cc, BS6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 17.03बीएचपी की पावर और 16.1एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा है.

Honda Hornet 2.0 : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटनिंग, हैज़ार्ड स्विच, आदि दिया गया है. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर आदि मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Samsung ने दिवाली के मौके पर ये धांसू 5G फोन किया लॉन्च,मिल रहा है बंपर डिस्काउंट 

0

Samsung latest SmartPhone: टेक कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में एक के बाद एक फोन लॉन्च करती जा रही है.अब इसी क्रम में त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी Galaxy M34 5G का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. आइए आपको इस वेरिएंट की खासियत और कीमतों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स 

सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है डिस्प्ले विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है.

रैम और स्टोरेज 

स्मार्टफोन में रैम की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने जो वेरिएंट पेश किया है वह 6GB रैम और एक 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp की प्राइवेसी पर कोई नहीं लगा पाएगा सेंध, बस करनी होगी ये सेटिंग, देखें

कैमरा 

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.

बैटरी 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000 mah की बैटरी जिसे 25 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है.

कीमत 

8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24499 रखी गई है त्योहारी सीजन में अगर आप इसे खरीदते 
हैं तो यह 20999 में आपको मिलेगा. अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो ₹2000 का डिस्काउंट भी आपको मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सर्दी के दिनों में बड़े ही काम की हैं ये सब्जियां, ऐसे सेवन से मिलेंगे कई फायदे

Winter Vegetables for Health: सर्दी के दिनों में बाजार में मौसमी सब्जियों का क्रेज बन जाता है. लोग अलग-अलग तरह की सब्जियों को अलग-अलग स्वाद के साथ खाना पसंद करते हैं. ठंडी के दिनों में कुछ ऐसी भी सब्जियां हैं जिनके सेवन से स्वास्थ्य को गजब के लाभ होते हैं. आइए जानते हैं ठंडी के दिनों में मिलने वाली कुछ सब्जियों के बारे में जिनके सेवन से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं.

सर्दी के दिनों में हरी सब्जियों की मांग ज्यादा

सर्दी के दिनों में लोग हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा मात्रा में करना शुरू कर देते हैं. बाजार में भी अन्य रंग की सब्जियों के बजाय हरी सब्जियां ज्यादा मात्रा में मौजूद रहती हैं. सर्दी के दिनों में ठंड के कारण शरीर को कई तरह के पोषक तत्वों की कमी होने लगती है जो हरी सब्जियों के सेवन से आसानी से पूरी हो जाती हैं. हरी सब्जियों के सेवन से त्वचा के साथ-साथ हार्ट, शुगर और किडनी जैसी बीमारियों को राहत मिलती है.

सर्दी के दिनों में मिलने वाली सब्जियां और फायदे

• पत्ता गोभी: पत्ता गोभी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक गुण त्वचा के साथ-साथ हार्ट के लिए भी लाभदायक होते हैं.

• लौकी: लौकी ठंडी के दिनों में मिलने वाली एक सब्जी है जिससे कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं. इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्व स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

• नेनुआ: नेनुआ भी सर्दी के दिनों में मिलने वाला एक हरी सब्जी है जो शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचता है. नेनुआ को मूली के साथ मिलकर बनाया जा सकता है. खांसी सर्दी और बुखार के दौरान नेनुआ की सब्जी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बेहद ही ठंडा होता है.

• गाजर: सर्दी के दिनों में मिलने वाला गाजर त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. हालांकि आज के समय में गाजर गर्मी के दिनों में भी बाजार में आसानी से मिल जाता है.

• मटर: मटर में पाया जाने वाला पोषक तत्व वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ दिल के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मटर की सब्जी को कोई अन्य तरह की सब्जियों के साथ मिलकर बनाया जाता है.

• पालक: ठंडी के दिनों में हरी सब्जियों में पालक स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. पालक में पाया जाने वाला पोषक तत्व और एंटीबैक्टीरियल गुण कई तरह की बीमारियों से राहत दिलाते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में इन सब्जियों के सेवन से पहले खास बातों का रखें ध्यान, वरना सर्दी ज़ुकाम से हो जाएंगे परेशान

Maruti की बिग साइज SUV कार, 8.64 लाख कीमत और 26 की माइलेज, जानें डिटेल

0

Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा कंपनी की बिग साइज कार है। यह शुरुआती कीमत 8.64 लाख में आती है। इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी विकल्प मिलता है। इसमें LXi (O), VXi (O), VXi (O) CNG, ZXi (O), ZXi Plus, और ZXi (O) CNG छह वेरिएंट आते हैं। कार का टॉप मॉडल  13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

फ्रंट में क्रोम का यूज बनाता है यूनिक

इस धाकड़ एसयूवी कार में क्रोम फ्रंट ग्रिल, डुअल टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें छत पर एसी वेंट, एयर-कूल्ड कैन होल्डर और स्मार्टफोन स्टोरेज दी गई है। कार में ऑटो हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। Maruti Ertiga  बाजार में यह कार Kia Carens, Renault Triber को टक्कर देती है।

ये भी पढे़ : ₹18,730 की EMI पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, घरवाले देखते ही चूम लेंगे माथा

7 सीटर कार में दो ट्रांसमिशन

कार में क्रोम इन्सर्ट दरवाजों पर हाइलाइट किया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह कार 26.11 kmpl की माइलेज देती है। यह 7 सीटर कार है, इसमें 1462 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। कार में एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

क्रेश टेस्ट में थ्री स्टोर रेटिंग

कार में 102 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क मिलता है। इसका सीएनजी वर्जन 87 bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देती है। कार में 5 और 6 दोनों स्पीड गियरबॉक्स आता है। यह कार फैमिली के लिए एकदम सेफ्टी है। इसे GNCAP क्रैश टेस्ट में थ्री स्टोर रेटिंग प्राप्त हैं।

530 लीटर का बूट स्पेस

इसके मुकाबले की Kia Carens की बात करें तो इसमें 1482 से लेकर 1497 cc का इंजन मिलता है। कार के अलग-अलग वेरिएंट में 113.42  से लेकर 157.81 Bhp तक की हाई पावर मिलती है। कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प मिलते हैं। इसका बूट स्पेस 530 लीटर का है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ये हैं 80 हजार से कम कीमत वाले धाकड़ पेट्रोल स्कूटर, जानें डिटेल

0

Honda Activa 6G: इलेक्ट्रिक स्कूटरों के आने के बाद भी बाजार में सस्ते पेट्रोल टू व्हीलरों की डिमांड कम नहीं हुई है। इसी सेगमेंट में दो धांसू स्कूटर हैं जो बाजार में 80 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस से कम में आते हैं। इन स्कूटरों में लग्जरी फीचर्स मिलते हैं।

Honda Activa 6G

इस पावरफुल स्कूटर में 109.51cc का इंजन मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन है जो हाई स्पीड जेनरेट करता है। इस स्कूटर में 7.79 PS की पावर और  8.84 Nm का टॉर्क मिलता है। यह शुरुआती कीमत 76234 हजार रुपये में आता है। इसका टॉप मॉडल 82234 हजार रुपये में आता है।

ऑटोमैटिक लॉक और अनलॉक फीचर 

इसमें टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में 12 इंच के बड़े टायर मिलते हैं। इस स्मार्ट स्कूटर में कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक लॉक और अनलॉक फीचर  मिलते हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट और फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढे़ : ₹18,730 की EMI पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, घरवाले देखते ही चूम लेंगे माथा

Hero Pleasure + Xtec

यह स्कूटर तीन वेरिएंट और आठ डैशिंग कलर ऑप्शन में मिलता है। यह 79113 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। बाजार में इसका टॉप वेरिएंट 84235 हजार रुपये में आता है। स्कूटर में 110.9cc का इंजन है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है। स्कूटर के आगे और पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी

स्कूटर में 106 kg का वजन है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। स्कूटर में 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील, डुअल टोन सीट मिलती हैं। यह एयर कूल्ड स्कूटर है, जो लंबे सफर में जल्दी से हीट नहीं होता है।  

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम खर्चे में शिरडी साईं बाबा के दर्शन करवा रहा IRCTC,आने-जाने,खाने और रहने के देने होंगे इतने रुपए

0

IRCTC Shrdi Tour Package: देश में श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक और भव्य मंदिरों की यात्रा करवाने के लिए आईआरसीटीसी IRCTC समय-समय पर किफायती टूर पैकेज को लांच करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी शिरडी साईं बाबा मंदिर के लिए एक ऐसा टूर शुरू किया है.जो कम खर्चे में बहुत सारी सुविधाओं से लैस है. आइए आपको इस टूर पैकेज के बारे में बताते हैं.

इस दिन यहां से होगा शुरू

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 30 अक्टूबर को बेंगलुरु से होगी यह टूर पैकेज चार दिन और तीन रात का होगा. इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी द्वाराट्रेन से करवाया जाएगा.टूर पैकेज के खर्चे में आना-जाना एक होटल में रुकना और खाना सब शामिल होगा.

ये भी पढ़ें :ED के छापे के बाद अशोक गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला कहा -देश में फैलाया जा रहा है आतंक 

थर्ड AC में आएगा इतना खर्चा

इस टूर पैकेट के खर्चे की बात करें तो थर्ड एसी में अगर आप यात्रा करते हैं 10350 देने होंगे. अगर 2 लोगों की शेयरिंग में आप यात्रा करते हैं तो 8090 रुपए देने होंगे और 3 लोग शेयरिंग हो जाते हैं तो 7690 रुपए देने होंगे. अगर आपके साथ 5 साल से लेकर 11 साल का बच्चा है तो 7070 रुपए का खर्चा आएगा और अगर आप उस बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 5950 देने होंगे.

स्लीपर क्लास में आएगा इतना खर्चा

अगर आप स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो आपको 7890 देने होंगे दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो 5630 देने होंगे और अगर तीन लोग एक साथ शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो 5230 देने होंगे. 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड लेने पर 4610 का खर्चा आएगा. वहीं अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो 3500 रुपए का खर्चा आएगा. इस पैकेज की बुकिंग अप आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

9 लाख में घर ले जाएं Tata की Awesome इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स भी शानदार

0

Tata Tiago EV: टाटा अपने बेडे में सीएनजी, पेट्रोल और ईवी कार ऑफर करता है। कंपनी की एक न्यू जेनरेशन ईवी कार है Tiago EV. इस शानदार हैचबैक कार में आपको कम कीमत में लग्जरी फीचर्स और एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। यह कार शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बेहद क्यूट लुक कार है।

58  मिनट में चार्ज

यह फैमिली कार 240 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है, जिससे लॉन्ग रूट पर आप अधिक सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें आरामदायक सीट मिलती है। खास बात यह है कि यह कार फास्ट चार्जर से महज 58  मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। कार में स्मार्ट हेडलाइट डिजाइन दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग मिलते हैं।

ये भी पढे़ : ₹18,730 की EMI पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, घरवाले देखते ही चूम लेंगे माथा

7 वेरिएंट आते हैं

इस कार का टॉप मॉडल 12.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में सात वेरिएंट अवेलेबल हैं, कार में सिंगल ऑटोमैटिक वेरिएंट आता है। यह कार बाजार में पांच कलर ऑप्शन में ऑफर की जाती है। कंपनी अपनी इस दमदार कीर में 19.2  और 24 kwh दो बैटरी पैक देते हैं। इस कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं।

पांच मोनोटोन कलर

यह ईवी कार सिंगल चार्ज पर कम से कम 250  और मैक्सिमम 315 km तक चलती है। कार में अलग-अलग वेरिएंट में 60.34  से लेकर 73.75 Bhp तक की पावर मिलती है। इस धांसू लुक्स वाली कार में पांच मोनोटोन Signature Teal Blue, Daytona Grey, Tropical Mist, Pristine White and Midnight Plum कलर आते हैं। यह हाई स्पीड कार है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दी के दिनों में इन सब्जियों के सेवन से पहले खास बातों का रखें ध्यान, वरना सर्दी ज़ुकाम से हो जाएंगे परेशान

Vegetables for Winter: मौसम बदलते ही बाजार की सब्जियां भी बदलने लगते हैं. सर्दी के दिनों में लौकी, नेनुआ जैसी ठंडी सब्जियां बाजार में बिकने लगते हैं. कुछ सब्जियों ऐसी भी होती हैं जिनको सर्दी के दिनों में सेवन से पहले कई तरह के सावधानियां बरतनी की जरूरत होती है. बिना सावधानी बरते उन सब्जियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो जाता है. आइए जानते हैं कुछ खास तरह की पौष्टिक सब्जियों को बनाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है.

Vegetables for Winter

ठंडे सब्जियों के सेवन से पहले ध्यान रखें

सर्दी के दिनों में ठंडी सब्जियों का सेवन बेहद ही ध्यान से करना चाहिए. ठंडी सब्जियां स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है लेकिन पहले से बीमार व्यक्तियों के लिए ठंडी सब्जियां बेहद नुकसानदायक होती हैं. खांसी, बुखार और सर्दी के दौरान ठंडी सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए. खासकर टूटी हड्डियों और कमजोर लोगों को भी ठंडी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए.

मौसमी सब्जियां है बेहद फायदेमंद

आज के समय में गर्मी के दिनों में बिकने वाली सब्जियां भी सर्दी के दिनों में मिल जाती हैं. लेकिन कम खर्च में मिलने वाली मौसमी सब्जियों के सेवन से स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ होते हैं. पत्ता गोभी, लौकी, नेनुआ, गाजर, मूली और पालक जैसी कई सब्जियों के सेवन से शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है.

सब्जियों के सेवन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सर्दी के दिनों में सब्जियों के सेवन से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. कई बार जानकारी न होने के कारण सब्जियों के सेवन से बीमारियां और गंभीर हो जाती हैं.सर्दी के दिनों में ठंडी सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए. दरअसल ठंडी सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन सर्दी, बुखार और खांसी के दौरान ये सब्जियां स्वास्थ्य के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो जाती हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ा देती हैं ये चीजें, आफत आने से पहले हो जाएं सावधान

374 सीसी का पावरफुल इंजन, 31 की माइलेज, यह है Royal Enfield की ‘सौतन’

0

Benelli Imperiale 400: मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बाइक का मार्केट में अपना अलग ही क्रेज है। लेकिन इसके टक्कर की एक बाइक बाजार में मौजूद है। यह बाइक 374 cc के पावरफुल इंजन के साथ ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं यह बड़े इंजन साइज की बाइक सड़क पर 31 kmpl की हाई माइलेज देती है।

12 लीटर का फ्यूल टैंक

इस जबरदस्त बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह बाइक 205 kg की है, जिससे सड़क पर यह जानदार ग्राउंड क्लीयरेंस देती है। इस बिग साइज बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे लॉन्ग रूट पर इसमें जल्दी-जल्दी पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं होती।

बाइक में ट्यूबलेस टायर

इस हाई एंड बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, यह टायर जल्दी से फिसलते नहीं है। इस बाइक में स्पोक व्हील मिलते हैं, जिससे इसके लुक्स एन्हांस होते हैं। बाइक की सीट हाइट 780 mm की है। जिससे इसे सड़क पर चलाना और कंट्रोल करना आसान है।

ये भी पढे़ : ₹18,730 की EMI पर घर ले जाएं Mahindra Bolero, घरवाले देखते ही चूम लेंगे माथा

एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन

Benelli Imperiale 400 क्रूजर बाइक है, जिसे खास न्यू जेनरेशन को ध्यान में रखकर फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें फिलहाल एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 234917 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

बाइक के आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक

बाजार में यह बाइक Royal Enfield Classic 350 और Jawa Standard जैसे बाइकों को टक्कर देती है। Benelli Imperiale 400 में 374cc का दमदार BS6 इंजन है। इसमें 20.7 bhp की पावर और 29 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक के आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एडिशन सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम बाइक को फिसलने से बचाता है।

बाइक में टर्न इंडिकेटर

इस शानदार लुक्स वाली बाइक में सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें गोल हेडलैंप के साथ एक क्रोम का यूज किया गया है। बाइक में टर्न इंडिकेटर, टेल लैंप, मिरर, लीवर और स्टील-डबल क्रैडल फ्रेम मितले हैं। बाइक में आरामदायक सफर के लिए स्प्लिट सिंगल सीट दी गई है। इसमें  ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

 आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें