Aadhaar New Update: भारत में आधार कार्ड एक प्रमुख पहचान दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल आजकल लगभग हर जगह किया जाता है.सरकार की ओर से कई सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में बिना आधार कार्ड के सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो गया है.हाल ही में आधार से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है जिसके मुताबिक अगर लोग जल्द ही आधार से जुड़े इस काम को निपटा लेंगे तो उनका पैसा भी बच जाएगा.
ये है अंतिम तिथि
आपको बता दें कि यूआईडीएआई इन दिनों लोगों को बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड अपडेट करने का मौका दे रही है. यूआईडीएआई ने हाल ही में घोषणा की है कि लोग अपने जरूरी दस्तावेजों के जरिए 14 सितंबर 2023 तक बिना किसी शुल्क के आधार अपडेट करा सकते हैं. यूआईडीएआई की ओर से मिली यह मुफ्त सुविधा पहले केवल 14 जून 2023 तक मौजूद थी. लेकिन बाद में यूआईडीएआई की ओर से इस सुविधा को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़े: KYC के नाम पर खाली हो जायेगा अकाउंट,मिनटों में गायब हुए 6.45 लाख रुपए, जानें डिटेल
myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है फ्री सुविधा
हालांकि, आधार अपडेट करने यह फ्री सुविधा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है.
अगर आप आधार केंद्रों पर जाकर आधार अपडेट करवाएंगे, तो आपको इसके लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. ऐसे में अगर आपको आधार अपडेट करना है, तो 14 सितंबर से पहले ऑनलाइन माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
1. सबसे पहले आपको अपने आधार नंबर का इस्तेमाल कर https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा.
2. इसके बाद ‘पता अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ का विकल्प चुनना होगा.
3. पता अपडेट करने का विकल्प चुनने के बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
4. अब आप डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करेंगे, इसके बाद निवासी की मौजूदा डिटेल्स दिखाई देगी.
5. अब आधार कार्ड धारक को विवरण सत्यापित करना होगा. यदि विवरण सही पाया जाता है, तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
6. इसके बाद नेक्स्ट स्टेप में ड्रॉपडाउन लिस्ट में से पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को चुनना होगा.
7. इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके उसकी कॉपी अपलोड कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसकी स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
8. अब आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाएगा. आधार अपडेट का अनुरोध स्वीकार होने के साथ ही आपको 14 अंको वाला अपडेट रिक्वेस्ट नबर (URN) जेनरेट होगा.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें