PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की ऐसी योजना है जिसके द्वारा देश के करोड़ों किसानों को साल में दो 2 हजार रुपए की तीन किस्त दी जाती हैं. कुल मिलाकर 6 हजार रूपये सालाना केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में डीबीटी द्वारा डाले जाते हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने योजना की तीसरी किस्त को किसानों के खाते में डाला है.
कब आनी रूक जाती है किस्त?
अगर किसी किसान ने केवाईसी नहीं कराई है या वह अपात्र पाया जाता है तो इस योजना का पैसा रुक जाता है. इसके अलावा अगर किसी ने आधार कार्ड में अपने नाम में कुछ संशोधन करवाया है तो तकनीकी आधार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा रुक सकता है. अगर आपने भी अपने आधार कार्ड में नाम में संशोधन किया है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में अपना नाम कैसे बदलें आज हम इसके बारे में आपको बताने वाले हैं.
ऐसे बदलें योजना में नाम
- प्रधानमंत्री किसान योजना में अपना नाम बदलने के लिए सबसे पहले ही किसान योजना के पोर्टल पर जाएं.
- यहां कॉर्नर में चेंज बेनिफिशियरी नेम पर जाएं.
- फिर आधार नंबर सहित कुछ जानकारी आपको देनी होगी. इसके बाद आधार डेटाबेस में सेव होने पर आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा. अगर डाटाबेस में आधार सेव नहीं है तो उसके लिए आपको आधिकारिक आधार केंद्र पर संपर्क करना होगा.
- अब आपको अपना नाम रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल नंबर तहसील गांव और आधार संख्या दिखाई देगी.
- इसके बाद आपसे KYC अपडेट करने के लिए कहा जाएगा. यहां किसान अपना नाम, जन्मतिथि सहित अन्य जानकारी को अपने आधार कार्ड के अनुसार अपडेट कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसे दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू