अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपनी एफडी को करवाना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एफडी करवाने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 है. आइए आपको बताते हैं कि सीनियर सिटीजन के लिए यह स्पेशल एफडी स्कीम कैसे फायदा पहुंचाती है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ये फायदा
एसबीआई के अनुसार सीनियर सिटीजन के लिए उसके द्वारा इस FD को पेश करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल सके. वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी के तहत अंतर्गत 50 से 100 बेसिस प्वाइंट ब्याज देने की सुविधा दी जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम के द्वारा वरिष्ठ नागरिक अपनी आय की सुरक्षा करते हुए उस पर अच्छी खासी ब्याज ले सकते हैं. जिससे उन्हें भविष्य में पैसे की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:Gold Silver Price Today: सस्ते सोने- चांदी को खरीदने का है शानदार मौका,जानें आज का ताजा भाव
इतना मिलेगा ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई एफडी स्कीम के तहत 7.50 प्रतिशत का ब्याज 5 साल से 10 साल तक के लिए देता है.अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में अपना पैसा लगाता है तो उस वर्ष नागरिक को लोन लेने की सुविधा भी मिलती है. ज्यादा जानकारी के लिए वरिष्ठ नागरिक अपनी नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं.उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें