Post Office: जब सुरक्षित निवेश का ख्याल किसी व्यक्ति के दिमाग में आता है तो उसे सबसे पहले FD और RD में निवेश करने का विकल्प दिखाई देता है. आरडी और एफडी ऐसी निवेश की स्कीम है जिनमें व्यक्ति को एक निश्चित ब्याज मिलती रहती है. FD में व्यक्ति को एक मुस्त पैसा डालना पड़ता है,वही RD में यह फायदा निवेशक को मिल जाता है कि वह एकमुश्त पैसे डालने से बच जाता है.और समय-समय पर वह एक निर्धारित रकम RD खाते में जमा करता रहता है.आइए आपको RD के बारे में विस्तार से बताते हैं.
ये भी पढ़े-Gold Silver Price Today: 62 हजारी हुआ सोना,जानें अपने शहर में चांदी का आज का ताजा भाव
मिलता है इतना ब्याज
कोई व्यक्ति को अपने नजदीकी बैंक और पोस्ट ऑफिस में खुल जा सकता है.पोस्ट ऑफिस में RD को खुलवाने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि निवेशक इसे ₹100 से शुरू कर सकता है तो इस तरह पूरे साल 12 सौ इक्कठे हो जाएंगे. इस वक्त पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर ब्याज की दर की बात करें तो इस पर 6.2% की दर से निवेशक को ब्याज मिल रहा है.
- RD स्कीम में निवेश करने की अधिकतम लिमिट कोई नहीं है और लेकिन ₹100 कम रूपए इसमें जमा करने होते हैं.
- RD स्कीम के अंतर्गत तीन व्यक्ति एक साथ ज्वाइंट अकाउंट को खुलवा सकते हैं नाबालिग बच्चे का भी अकाउंट खोलने की सुविधा आरडी स्कीम के तहत मिलती है.
- -RD की मैच्योरिटी की अवधि की बात करें तो 5 साल होती है लेकिन 3 साल बाद भी इसे बंद किया जा सकता है. और अगर निवेशक मैच्योरिटी के बाद 5 साल बाद भी अकाउंट को जारी रखना चाहता है तो RD अकाउंट को जारी रख सकता है.
- सबसे खास बात है कि अगर निवेशक को कभी किसी अर्जेंट काम के लिए पैसे की आवश्यकता पड़े तो जरूरत पड़ने पर लोन लिया जा सकता है. निवेशक 12 किस्त जमा करने के बाद अपने RD खाते में जमा पैसे का 50% तक लोन ले सकता है.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें