FD: फिक्स डिपाजिट करवाना हमेशा एक लाभ का सौदा रहा है इसमें बैंकों द्वारा काफी अच्छी खासी ब्याज दी जाती है. एफडी में सबसे ज्यादा बल्ले बल्ले सीनियर सिटीजन की हो रही है,क्योंकि कई बैंक सीनियर सिटीजन को 9 या उससे अधिक प्रतिशत का रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक (SSFB) सीनियर सिटीजन को FD पर 9% से ज्यादा ब्याज दे रहा है.
SSFB दे रहा है इतना ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक(SSFB) ने सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर बढ़ाते हुए हाल में कहा है कि अब 5 साल की अवधि की FD पर बैंक की तरफ से 9.6% की ब्याज दी जाएगी. यानी कोई सीनियर सिटीजन 3 लाख की अपनी एफडी 5 साल तक के लिए जमा करवाता है, तो उसे 5 साल बाद 4,82000 रूपए मिल जाएंगे.सबसे खास बात है कि फिक्स डिपाजिट में कोई भी जोखिम नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: Government scheme:इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाएगी सरकार,ऐसे करें आवेदन
दूसरी बैंक FD पर दे रही हैं इतनी ब्याज
वही दूसरे बड़े बैंक जैसे एक्सिस बैंक, एसबीआई, और एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7.5 प्रतिशत के लगभग ब्याज एफडी पर दे रहे हैं. वही आईडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 8.25% तक की ब्याज दे रहा है. बैंकों द्वारा FD पर दी जाने वाली ब्याज की तुलना सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दर से की जाए तो इसकी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज की दर 9.6% इन बैंकों से काफी ज्यादा है.
पैसे की जरूरत पढ़ने पर ना तोड़े FD,मिलेगा लोन
जब आपको पैसे की जरूरत पड़े तो आपको जानकारी होनी चाहिए कि आपकी एफडी में आपने जो रकम जमा कर रखी है उस एफडी को बिना तोड़े 90% से लेकर 95% तक आप लोन ले सकते हैं. एफडी पर ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा भी मिलती है. इसका फायदा उठा सकते हैं.बता दें आप की एफडी में जमा राशि की 90% तक बराबर आपको बैंक ओवरड्राफ्ट लिमिट की सुविधा दे सकता है.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें