Farmer Scheme: देश के किसानों की खेती करने करने की प्रकिया को आसान बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकारें एक से बढ़कर एक योजनाओं की शुरुआत करती रहती हैं. इसी क्रम में अब हरियाणा सरकार ने अपने यहां के निवासियों को खुशखबरी देते हुए कृषि अनुदान मिशन को शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि इस योजना के द्वारा किसानों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
महंगे कृषि उपकरणों पर मिलती है सब्सिडी
हरियाणा सरकार ने गरीब वर्ग के ऐसे किसान जो खेती करने के लिए महंगे उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए कृषि अनुदान मिशन को शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत महंगे कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. सरकार की इस योजना के शुरू होने के बाद अब किसानों को महंगी कीमत पर बाजार से कृषि उपकरण नहीं खरीदने पड़ेंगे.
यहां करें आवेदन
कृषि उपमिशन योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता यह है कि कि किसान को हरियाणा का निवासी होना चाहिए. योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हरियाणा कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. अगर कॉल के माध्यम माध्यम से आप जानकारी लेना चाहते हैं तो आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2117 पर कॉल कर सकते हैं.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें