Government Scheme: किसानों की आय को किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए और और खेती को लाभ का कैसे बनाया जाए इसके केंद्र और राज्य अनेकों तरह की योजनाओं को संचालित करती हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी किसने को पारंपरिक खेती से हटाकर बागवानी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और उसके लिए सहायता भी दे रही है. आइए आपको बिहार सरकार के इस पूरे कार्यक्रम के बारे में डिटेल में बताते हैं.
सुगंधित पौधों की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा
जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार किसानों को सुगंधित पौधों की खेती करने के लिए जोर दे रही है. क्योंकि सुगंधित पौधों से निकलने वाले तेल की डिमांड बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है और किसानों के लिए काफी फायदे की खेती साबित हो रहा है. बिहार सरकार पौधों से तेल निकालने के लिए डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट को भी लगाकर दे रही है. जी हां डिस्टिलेशन प्लांट यूनिट को लगाने के लिए सरकार की तरफ से 2 लाख 50 हजार की सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें :Big News: इन 2 बड़े बैंकों ने जमा रकम पर की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, 8% से भी ज्यादा मिलेगी ब्याज,पढ़ें डिटेल
50% सब्सिडी देगी सरकार
बता दें बिहार सरकार अपनी योजना मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत मेंथा,लेमन ग्रास और
पामारोजा जैसे सुगंधित पौधों से तेल निकालने के लिए डिस्टिलेशन प्लांट पर आने वाली ₹5 लाख रुपए की लागत में से ढाई लाख रुपए किसान को देगी.उसके बाद किसान खुद ही अपनी सुगंधित पौधों की खेती की फसल को करके डिस्टिलेशन प्लांट के द्वारा पौधों से तेल निकालकर मार्केट में आसानी से बेच सकेंगे.
पात्रता
इस योजना में केवल बिहार राज्य के किसान, कृषि समूह या स्वयंसेवी संस्था शामिल हो सकती हैं. आवेदन करने और ज्यादा जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशल वेबसाइट Horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें