Big News: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट (FD) करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है. उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है. जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है. ग्राहकों को फायदा देते हुए इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर की बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी में इंटरेस्ट रेट को में बदलाव कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि अब बैंक की एफडी में निवेश करने वाले निवेशकों को एफडी पर कितना बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा.
2 करोड़ रुपए से कम की FD पर हुआ है बदलाव
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में ताबड़तोड़ गिरावट जारी,जानें कितनी सस्ती हुईं दोनों धातु
FD पर मिलेगी इतनी ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
1 साल से ज्यादा की FD पर मिलेगी इतनी ब्याज
365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें