OPS: ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए और न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करने के लिए देशभर में सरकारी कर्मचारी लगातार अपना विरोध कर रहे हैं.कर्मचारियों के इसी विरोध को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 24 मार्च को पेंशन से जुड़े मामले की समीक्षा के लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान कर दिया है. आइए इस खबर के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
वित्त सचिव की अगुवाई में बनेगी कमेटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां कि मैं पेंशन से जुड़े इस मुद्दे को देखने के लिए वित्त सचिव की अगुवाई में एक समिति बनाने का प्रस्ताव रखती हूं. यह समिति आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकारी खजाने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने के उपाय विकसित करेगी और इन उपायों को केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा अपनाने के लिए बनाया जाएगा.
ये राज्य OPS को लागू करने का कर चुके हैं ऐलान
बता दें कर्मचारियों के NPS के प्रति विरोध के चलते हिमाचल प्रदेश,पंजाब, छत्तीसगढ़,राजस्थान, जैसे राज्य पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार भी दबाव में आ गई है.
ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें