बिजनेसLIC New Jeevan Shanti: LIC लेकर आया है जोरदार...

LIC New Jeevan Shanti: LIC लेकर आया है जोरदार स्कीम, एक बार करें निवेश, जीवन भर मिलेगा 1 लाख रुपए

LIC New Jeevan Shanti

-

होमबिजनेसLIC New Jeevan Shanti: LIC लेकर आया है जोरदार स्कीम, एक बार करें निवेश, जीवन भर मिलेगा 1 लाख रुपए

LIC New Jeevan Shanti: LIC लेकर आया है जोरदार स्कीम, एक बार करें निवेश, जीवन भर मिलेगा 1 लाख रुपए

Published Date :

Follow Us On :

LIC New Jeevan Shanti Policy : ज्यादातर लोग एलआईसी (LIC) से जुड़े होते हैं क्योंकि भविष्य में इससे काफी लाभ मिलता है. कुछ ही दिनों पहले एलआईसी (LIC) ने अपने योजनाओं को और बेहतर बनाने के अपडेट किया है, ऐसे में अभी तक आपने भी एलआईसी (LIC) योजनाओं ने निवेश नहीं किया हैं, तो आपको भविष्य में घाटा हो सकता है. एलआईसी आप सबके लिए एक ऐसा योजना लेकर आया जिससे आपका भविष्य संवर सकता हैं.

LIC Jeevan Shanti Policy (File Photo)
LIC Jeevan Shanti Policy (File Photo)

क्योंकि, एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी (LIC Policy) को उच्च वार्षिकी दर के साथ अपडेट किया गया है. साथ ही खरीद-मूल्य प्रोत्साहन भी बढ़ाया गया है. ऐसे में अगर आप भी 60 वर्ष के बाद आमदनी का एक निश्चित स्रोत चाहते हैं तो आपके लिए एलआईसी की जीवन शांति योजना (LIC Jeevan Shanti Policy) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. जिन लोगों को नौकरी छूटने के बाद आमदनी का कोई दूसरा साधन नहीं है वे लोग अभी ही इस योजना में निवेश कर भविष्य में अच्छा खासा पैसा पा सकते हैं. और अपना खुशहाल जीवन यापन कर सकते हैं.

LIC New Jeevan Shanti Policy : नहीं होगी पैसे की कमी

जिन लोगों को नौकरी के अलावा आमदनी का कोई दूसरा स्रोत नहीं होता है, ऐसे लोग अलग अलग योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करते हैं. जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद योजना का लाभ मिल सके और उन्हें पैसे की कमी महसूस ना हो. बता दें कि, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC तरह-तरह के कई पेंशन प्लान लेकर आता रहता है.

LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम (LIC New Jeevan Shanti Scheme) एक एन्युटी प्लान है, यानी इसमें इन्वेस्टमेंट करते वक्त पेंशन की राशि फिक्स्ड कर दी जाती है और भविष्य में हर महीने एक फिक्स राशि मिलती है. बता दें कि न्यू जीवन शांति स्कीम एलआईसी का एक नॉन लिंक्ड (Non-Linked),इंडिविजुअल (Individual), नॉन पार्टिसिपेटिंग (Non-Participating), सिंगल प्रीमियम (Single Premium), डेफर्ड एन्युटी प्लान (Deffered Annuity Plan) है.

LIC New Jeevan Shanti Policy : एक बार करें इन्वेस्टमेंट, जीवन भर मिलेगा लाभ

एलआईसी की नई जीवन शांति एक सिंगल-प्रीमियम योजना है. इस योजना में आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना होगा और जीवन भर आपको पेंशन मिलती रहेगी. इसके स्कीम के तहत पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ डिफर्ड एन्युटी में से किसी एक को चुन सकता है.

LIC New Jeevan Shanti Policy :जानिए कब कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम के तहत आपको सालाना कम से कम 1,50,000 रुपए तक की राशि निवेश करना होगा. जिसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम उम्र 79 वर्ष होनी चाहिए.यह स्कीम दोनों विकल्पों के लिए मृत्यु लाभ भी प्रदान करता है. यह खरीदा गया मूल्य और मृत्यु पर अतिरिक्त लाभ घटाकर मृत्यु के समय देय कुल वार्षिकी होगी. यह खरीद मूल्य का 105 प्रतिशत भी हो सकता है, जो भी अधिक हो.

LIC New Jeevan Shanti Policy : इतना करना होगा निवेश

अगर आपको 1 लाख रुपए हर महीने चाहिए तो, आपको कम से कम 10516528 रुपए 12 साल के लिए एकमुश्त निवेश करना होगा.बता दें कि, यह तब प्राप्त किया जा सकता है जब भुगतान 30 वर्ष की आयु में किया जाता है. यह राशि 12 साल तक लॉक-इन रहेगी. उसके बाद, आपके जीवित रहने तक आपको प्रति माह 1 लाख रुपए प्राप्त होते रहेंगे. यदि दुर्भाग्य से आपकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनेट व्यक्ति को यह राशि मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: IRCTC ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी , मात्र 40 रूपये में मिलेगा 5 स्टार जैसा रूम,पढ़ें डिटेल

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Upcoming cars: मार्केट में धमाल मचाने जल्द आ रही ये तीन इलेक्ट्रिक SUV, कीमत 10 लाख से भी कम

Upcoming cars : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों डिमांड को देखते...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you