LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. देश के करोड़ों लोग आज भी LIC पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं.ग्राहकों को लुभाने के लिए LIC कई तरह के प्लान लाता रहता है.देश के करोड़ों लोग LIC में निवेश करते हैं. देश का मध्यम वर्ग LIC में निवेश को एक सेफ निवेश मानता है. ऐसे में LIC आपके लिए एक शानदार पॉलिसी लेकर आया है.
एलआईसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी जीवन लाभ योजना(LIC Jeevan Labh Yojana) है. इस पॉलिसी में आप सिर्फ 253 रुपए इंवेस्ट करके लाखों की बचत कर सकते हैं. अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है.
नॉन-लिंक्ड पॉलिसी
इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि ये एक नॉन-लिंक्ड योजना है. इसका मतलब है कि, ये पॉलिसी शेयर बाजार के अधीन नहीं है.ऐसे में ये पॉलिसी निवेश के लिहाज से एकदम सुरक्षित मानी जा रही है. अगर आप 25 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh Yojana) लेते हैं, तो आपको इसकी मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी
कितना भरना होगा प्रीमियम ?
अगर आप मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपए चाहते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 25 साल के लिए इस पॉलिसी को लेना होगा. इसमें आपको 20 लाख रुपये के बीमा के लिए चुनना होगा.इसके लिए साल में आपको 92,400 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा. इसके लिए आपको हर महीने 7,700 रुपए और हर दिन 253 रुपये जमा करने होंगे.तब जाकर मैच्योरिटी के बाद कुल 54.50 लाख रुपये आपको मिलेंगे.
क्या होगी उम्र सीमा ?
- इस पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 59 साल के बीच होनी होनी चाहिए.
- LIC के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए.
- 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल होनी चाहिए. पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल रखी गई है.
- पॉलिसी की अवधि के दौरान अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी शिक्षित करना है, निवेश से पहले आप अपने आर्थिक सलाहकार की सलाह अवश्य लें
ये भी पढ़ें:Business Idea: 10 हजार के बिजनेस से कमाएं लाखों !