Mutual fund Investing Tips: पिछले कुछ सालों से म्युचुअल फंड (Mutual fund) में निवेश और म्युचुअल फंड से रिटर्न को लेकर लोग काफी उत्सुक है. लेकिन म्युचुअल फंड में कई बार लोग निवेश करने से पहले कुछ बातों पर गौर नहीं करते हैं. जिसकी वजह से उन्हें उनका खामयजा खुद ब खुद भुगतना पड़ जाता है. तो अगर आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे दिए गए कुछ खास बातों को जरूर ध्यान से पढ़ें वरना आपके साथ भी ऐसा ही कुछ गलत हो सकता है..
म्युचुअल फंड SIP पर रखें ध्यान
कई बार लोग लालच में आकर अधिक पैसा म्युचुअल फंड (Mutual fund) में निवेश कर देते हैं लेकिन उन्हें उसे बात की जानकारी नहीं होती है कि यह फंड किसके तहत निवेश किया जा रहा है और इसे कैसे रिटर्न लेना है लेकिन अधिक रिटर्न को देखते हुए पैसे को इन्वेस्ट कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: अमीर बनने का है सपना, तो आज से ही अपना लें अमीरों की ये 4 आदतें, कदम चूमेगी कामयाबी
यहां कर सकते हैं निवेश
• EQUITY FUND
• INDEX FUND
• DEBT FUND
• LIQUID FUND
• MIDCAP FUND
• LARGE CAP FUND
• SMALL CAP FUND
• HYBRID FUND
एक्सपर्ट से जरूरी लें सलाह
आप जब कभी भी किसी बेस्ट एसआईपी फंड में निवेश करने का प्लान बनाएं तो उसे बारे में किसी बढ़िया एक्सपर्ट से राय लें. ताकि आप इस बात के लिए श्योर हो जाए कि आपका पैसा किसी अच्छे जगह निवेश हो रहा है. वहीं अगर आप अपने मनमानी करते हुए किसी भी फंड में निवेश करते हैं तो आपका पैसा डूब भी सकता है.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें