आजकल हम अपने बहुत से आवश्यक काम स्मार्टफोन की सहायता से करते हैं हमारे इस स्मार्टफोन में मौजूद एप्लीकेशन हमारे काम को काफी सरल बना देते हैं चाहे हमें खाना ऑर्डर करना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, गेम प्ले करना हो टिकट बुकिंग, सभी के लिए ऐप अवेलेबल है. जहां एक ओर कुछ ऐसे लोग हैं जो स्मार्टफोन से काम करके पैसे कमा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो स्मार्टफोन पर ऑनलाइन जॉब एप्लीकेशन (Jobs Application) की सहायता से नौकरी ढूंढ रहे हैं. तो इसी कड़ी में आज हम कुछ ऐसे ऐप्स के बारें में बताऐंगे जो आपको घर बैठे जॉब दिला सकते है.
indeed
ऑनलाइन जॉब सर्च करने के मामले में का नाम सबसे ऊपर की ओर आता है लोकप्रिय जॉब सर्चिंग प्लेटफार्म इन डीड पर आप जॉब सर्चिंग करते वक्त आप कई फिल्टर्स और रुचि का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस ऐप पर नौकरी सर्च करते वक्त आपको अपनी करंट लोकेशन की अनुमति देनी होगी जिससे कि ये एप हमारे आसपास के जाॅब प्रोवाइडेशन को प्राथमिकता देता है इसे आप ईमेल आईडी पर भी लॉग इन कर सकते हैं और जॉब नोटिफिकेशन पा सकते हैं.
2002 में आया ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जॉब कन्जयूमर और प्रोवाइडर दोनों के लिहाज से काफी जाना माना प्लेटफॉर्म है.LinkedIn पर जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है प्रोफाइल में आपको कुछ बेसिक जानकारी मेंशन करनी होती है. इस एप्लीकेशन पर आप कई फिल्टर का यूज कर सर्च को कम भी कर सकते हैं.और तो और जॉब प्रोवाइडर ईमेल के माध्यम से आपको सीधे संपर्क भी कर सकते हैं.
Hirect
हायरेक्ट एप यूजर्स को घर बैठे बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा जॉब सर्च करने की अनुमति देता है ये एप आपको लोकेशन, स्किल्स, फ्रेशर्स या एक्सपीरियंस के आधार पर जॉब प्रोवाइड कराता है हालांकि पहले इस एप का उपयोग बिजनेस के लिए किया गया था लेकिन अब इस एप्लीकेशन का विस्तार काफी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ हो गया है Hirect app में आप चैैट व वीडियो कॉल की सहायता से एक दूसरे से जुड़ सकते हैं.
Apna
ये अपना ऐप एक मल्टीहायरिंंग प्लेटफार्म है. जो विशेष रूप से कॉलेज स्टूडेंट्स व ग्रेजुएट छात्रों के लिए बनाया गया है. इस हायरिंग ऐप में आप काफी फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एप बड़े-बड़े शहरों के लोकेशन को एक्सेस करता है और उन्हीं लोकेशन के अनुसार जॉब भी शो करता है इस ऐप पर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और उसके बाद आप जॉब अलर्ट पा सकेंगे. जॉब के साथ-साथ ये एप आपको इंटरव्यू टिप्स भी देता है.
यह भी पढ़ें- UPI Transactions: गलती से किसी अनजान खाते में पैसे हो जाएं ट्रांसफर,तो तुरंत ऐसे पाएं वापस, जानें