LIC: देश में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को भविष्य की आर्थिक सुरक्षा और सुरक्षित निवेश का प्रतीक समझा जाता है.आप किसी भी उम्र के क्यों ना हों, एलआईसी के पास आपके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर होगा.आज हम आपको एलआईसी की सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक “जीवन आनंद पॉलिसी” के बारे में बताने रहे हैं.जीवन आनंद पॉलिसी में कोई जोखिम नहीं है और अच्छे रिटर्न के साथ निवेशक को बोनस भी मिलता है. तो आइए इस पॉलिसी के बारे विस्तार से आपको बताते हैं.
हर महीने डालने होंगे बस इतने रूपए
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी को 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति खरीद सकता है. इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए निवेशक को ₹76 प्रतिदिन बचाने होंगे यानी उसे 2281 रुपए हर महीने निवेश करना होगा. यदि निवेशक 24 की उम्र से इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू कर देता है और 5 लाख की पॉलिसी खरीदता है तो 10 साल में निवेशक को 2.7 लाख रुपया निवेश करेगा.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सफेद धातु का सस्ता होना जारी,जानें सोने-चांदी का ताजा भाव
मैच्योरिटी पर मिलेगी इतने लाख रुपए
LIC मैच्योरिटी के समय निवेशक 2.7 लाख के निवेश पर 10 लाख रुपये का भारी रकम मिलेगी. निवेशक को पॉलिसी के अंतर्गत डेथ कवर भी दिया जाता है. अगर निवेशक पॉलिसी के अंतर्गत 15 साल तक राशि को जमा करता है तो उसे बोनस भी दिया जाता है.
मिलेगा अच्छा बोनस और रिफंड
अगर कोई व्यक्ति अच्छे बोनस और अच्छे रिफंड का लाभ उठाना चाहता है तो उसके लिए एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. बता दें एलआईसी की पॉलिसी सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक है.पॉलिसी मानदंडों के अनुसार, एलआईसी योजना में गारंटीकृत न्यूनतम राशि 1 लाख रुपये है.उम्मीद करते हैं जानकारी आपको पसंद आएगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें