Government Scheme: भारत सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इस बार के बजट में सरकार ने महिलाओं को एक तोहफा दिया है.सरकार की इस स्कीम के जरिए महिलाओं को पूरे 2 लाख रुपये का फायदा होगा.केंद्र सरकार की तरफ से महिला सम्मान बचत पत्र (Mahila samman saving certificate) की शुरुआत की गई है, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
Government Scheme: कैसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा ?
- महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं के लिए चलाई जा रही दूसरी स्कीमों से काफी अलग है.इस स्कीम के तहत अगर कोई महिला 2025 तक 2 लाख रुपये तक जमा करती है तो उसे इस पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.
- इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें कोई भी टैक्स नहीं लगता है.
- ये स्कीम केवल महिलाओं के लिए है. इसलिए इस स्कीम का फायदा केवल महिलाओं को ही मिल सकता है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाकर वहां जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.इसमें आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए इसके लिए आपका आधार कार्ड भी पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए.आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों में ही आपका नाम मैच करना चाहिए.
- लेकिन इस स्कीम में कुछ फायदे के साथ कुछ लिमिट भी है. जैसे आप इसमें केवल 2 लाख रुपये तक का ही निवेश कर सकते हैं. वहीं ये केवल दो साल की सेविंग स्कीम होगी. इस स्कीम में आप केवल 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे