Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन के मौके पर आज सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है.31 अगस्त सोने के भाव की बात करें तो आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 55150 रुपए है जो कल 54800 रूपए था.वहीं 24 कैरेट का दाम 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
दिल्ली सोने का भाव
नई दिल्ली में आज (31 अगस्त) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज 22 कैरेट का भाव 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (29 अगस्त) को 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 60150 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल 59820 ग्राम था.
ये भी पढ़ें :LPG Price: ₹200 सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर,इस दिन से घटी हुई कीमत होगीं लागू
मुंबई में सोने का भाव
मुंबई में 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 31 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो कल 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 60150 प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59550 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
लखनऊ में सोने का भाव
लखनऊ में आज 31 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 55150 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54850 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो उसका भाव आज 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (30अगस्त) को 59820 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
देश में आज चांदी का भाव
देश में आज यानि 31 अगस्त को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में आज वृद्धि दर्ज की गई है.आज 1 किलो चांदी का भाव 77600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल (30 अगस्त) 77100 रूपए प्रति किलोग्राम था.
सोने खरीदने से पहले देखें हॉलमार्क
सोने की शुद्धता से समझौता ना करते हुए हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें क्योंकि हॉल मार्क ISO सर्टिफाइड होता है जो कि आपको असली और नकली सोने की पहचान और उसकी शुद्धता को बताता है. जब कभी आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999, 23 कैरेट वाले पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. आपको बता दें कि शुद्धता के पैमाने पर सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है लेकिन उसका आभूषण नहीं बन सकता.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें