Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है. आज यानि 18 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 53950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल इसका भाव 53700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं कल ये भाव 58570 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 53950 रुपए प्रति 10 है जबकि कल ये भाव
53570 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोने का भाव आज 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि कल ये भाव 59180 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 53950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल
53700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 58840 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि कल ये भाव 58570 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
ये है आज चांदी का भाव
चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 18 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 69,800 रुपए प्रति किलो है.जो कल 69,200 रुपए प्रति किलो था.
ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना
सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.
मिस्ड काल से जानें सोने का भाव
सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.
ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू