एक बार फिर चर्चित विमानन कंपनी को गो फर्स्ट (Go First) ने अपनी उड़ानों को 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया है. बता दें कंपनी दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही है. उड़ान बंद करने को लेकर कंपनी ने क्या कुछ कहा है. आइए आपको बताते हैं.
3 मई 2023 से उड़ान हैं बंद
बता दें कम्पनी वित्तीय समस्याओं से गुजर रही है. कंपनी ने 3 मई 2023 से अपनी उड़ान सेवाओं को बंद कर रखा है और एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया के लिए अप्लाई किया है.हालांकि गो फर्स्ट का कहना है कि उसकी इस स्थिति के लिए हवाई जहाज को इंजन देने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हिटन को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: Government Scheme: बेटियों को सरकार दे रही 12000 रूपए,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ
उड़ान ना भरने का बताया ये कारण
कंपनी के मुताबिक प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन के कारण उसे अपने हवाई जहाज को ग्राउंड पर खड़े करके रखना पड़ रहा है और वह उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. लेकिन जानकारों का कहना है कि कंपनी वर्ष 2016 से वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है और यही इसकी दिवालिया होने का प्रमुख कारण है.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें