Free Bus: रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. जी हां उत्तर प्रदेश सरकार ने खुशखबरी देते हुए ऐलान कर दिया है कि 31 अगस्त रात 12:00 बजे तक उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती हैं.आइए इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर खुशखबरी देते हुए कहा है कि भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश में सभी माता बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है. मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें :LPG Price: ₹200 सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर,इस दिन से घटी हुई कीमत होगीं लागू
पिछले वर्ष भी दी गई थी सुविधा
बता दें विगत वर्ष भी उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों में रक्षाबंधन के मौके पर फ्री यात्रा का उपहार दिया था. उसके बाद अबकी बार भी उम्मीद लगाई जा रही थी उत्तर प्रदेश सरकार ये घोषणा करेगी. सरकार की इस घोषणा के बाद प्रदेश की लाखों महिलाएं को किराए की बचत होगी.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें