बिजनेसजमीन की रजिस्ट्री चेक करना हुआ बेहद आसान,फॉलो करें...

जमीन की रजिस्ट्री चेक करना हुआ बेहद आसान,फॉलो करें ये स्टेप्स,मिनटों में दिख जाएगी पूरी डिटेल

-

होमबिजनेसजमीन की रजिस्ट्री चेक करना हुआ बेहद आसान,फॉलो करें ये स्टेप्स,मिनटों में दिख जाएगी पूरी डिटेल

जमीन की रजिस्ट्री चेक करना हुआ बेहद आसान,फॉलो करें ये स्टेप्स,मिनटों में दिख जाएगी पूरी डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Plot Registry Online Check: आज बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों को इस कदर बदल दिया है कि लोग अपना पूरा काम घर बैठे ही करना पसंद करते हैं. लेकिन आज लगभग हर काम को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जोड़ दिया गया है. इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है और उन्हें मजबूरन अपना समय खराब करके ऑफिस उस कम के लिए जाना पड़ जाता हैं. लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्हें उनके मोबाइल फोन से ही उसे चीज को करने के लिए कहा जाता है. यही वजह होती है कि लोगों को छोटी-छोटी चीज के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.

दरअसल, आज के समय में लोगों की मेहनत की कमाई का ₹1 भी अगर कहीं गिर जाए तो लोग उसे ढूंढने लगते हैं. तो ऐसे में उनकी मेहनत ही बनाई गई प्रॉपर्टी पर अगर कोई हक जताता है या हड़पता है तो उन्हें जाहिर सी बात है परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिसे देखते हुए अब उनकी जमीन के कागजात को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ दिया गया है. अगर अब कोई व्यक्ति अपनी जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा कोई जानकारी लेना चाहता है तो उसे उसके मोबाइल फोन पर ही घर बैठे मिल जाएगा. आइए जानते हैं कैसे?

यहां से ऑनलाइन देखें

• आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर igrsup.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लेना होगा.

• अब आपके यहां पर संपत्ति खोज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• जहां आपसे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा. जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करेंगे आपको आगे जाने के लिए नेक्स्ट का ऑप्शन क्लिक करना होगा.

• अब आपको दोबारा से संपत्ति खोज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• यहां आपको करता का नाम यानी अपना नाम दर्ज कर सर्च करना होगा.

• नाम मिल जाने के बाद आपको जमीन की रजिस्ट्री विवरण देखने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• अब आपको केवल जमीन की रजिस्ट्री चेक करें के ऑप्शन पर जाकर यहां FAQs सर्च करना होगा.

• अब आप देखेंगे कि आपका जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ी हर एक जानकारी आपके मोबाइल फोन पर होगी.

ये भी पढ़े: जमीन खरीदने से पहले जहन में बैठा लें ये 5 बातें, वर्ना जीवन भर दौड़ते रह जायेंगे कोट कचहरी

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Naba Kishore Das death: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का हुआ निधन,ASI ने मारी थी गोली

Naba Kishore Das death: उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you