Buisness idea: अगर आप अपना बिजनेस शुरु करना चाहते हैं.लेकिन कंफ्यूजन है कि कौन का बिजनेस शुरु करें.कई बार लोगों के पास बिजनेस आइडिया की कमी होती है.वो सोच नहीं पाते कि वो कौन सा बिजनेस शुरु करें.अगर आप नए साल में अपना बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.हम आपको बताएंगे कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करें, जिससे आपको मोटा मुनाफा हो.ये बिजनेस अगर एक बार चल निकला तो आपकी तगड़ी कमाई होगी.
इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसकी साल भर मांग रहती है.हम बात कर रहे हैं नमकीन मेकिंग बिजनेस की.अगर आपकी नमकीन का स्वाद अच्छा है और इसकी मार्केटिंग अच्छी है तो ये बिजनेस आपको छप्परफाड़ कमाई देगा.तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं
कैसे शुरु करें बिजनेस
- इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको 3,80,000 रु का निवेश करना होगा.
- इसमें आपको कम से कम हजार वर्गफुट की जगह चाहिए होगी. इसके लिए कम से कम 2 लाख रुपए का खर्च आएगा. 80 हजार रु आपको इक्विपमेंट पर खर्च करने होंगे.
- साथ ही आपको अपने पास 1 लाख रु रखने होंगे. जिसको आप वर्किंग कैपिटल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इस बिजनेस के सालाना 116 क्विंटल नमकीन का मैन्युफैक्चरिंग होती है. 3,500 के कीमत से इसकी कुल वैल्यू 4 लाख 5 हजार रु. होगी.
- अगर आप नमकीन का उत्पादन 100 प्रतिशत की प्रोडक्टविटी के साथ करते हैं, तो फिर आपकी जो कुल बिक्री होगी. वो लगभग 505500 रुपये होगी. इसके बाद अगर हम सारे खर्चे को घटा दें, तो फिर आपका मुनाफा 101300 रु. होगा.यानी हर महीने 10 हजार रुपए की कमाई होगी.
- केवीआईसी के अनुसार, यह आंकड़े केवल सांकेतिक हैं. यह आंकड़े अलग-अलग जगह पर अलग-अलग हो सकते हैं.
- शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां नमकीन नहीं खाई जाती हो.नमकीन की मांग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में होती है.अगर आपकी नमकीन का स्वाद अच्छा है तो आप इसे एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Buisness idea: बिना जोखिम के इस बिजनेस को करें शुरू! देगा मोटा मुनाफा,जानें कैसे