आज लोग डिजिटल दुनिया में साइबर अपराध के तेजी से शिकार हो रहे हैं. कहीं लोगों को ऑनलाइन जॉब के झासें में फसाया जा रहा है तो कहीं पर लोगों को KYC अपडेट के नाम पर फंसा कर उनका बैंक अकाउंट खाली कर लिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मुंबई के एक निजी बैंक ग्राहक द्वारा दर्ज कराया गया है. व्यक्ति की उम्र 64 वर्ष है और उसके खाते में से करीब 6.45 लाख ठगों ने उड़ा लिए हैं. मामले में बताया गया कि इस वृद्धि व्यक्ति से उसके पैन कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी की गई है. तो आइए जानते हैं क्या है ठगों की चाल?
पैन कार्ड KYC के नाम पर ऐसे करते हैं लाखों की ठगी
दरअसल, ये सातीर ठग लोगों को SMS या फोन के जरिए संपर्क करके उनसे खुद को बीमा एजेंट, स्वास्थ्य कर्मी और सरकारी अधिकारी के अलावा स्थानीय दुकानदार बताते हैं. सबसे पहले वो लोगों से उनका जन्म तिथि और आधार कार्ड सहित अन्य विवरण लेकर उसे सुरक्षित करने की बात कहते हैं और ग्राहक को यकीन दिलाते हैं कि, उन्हें उनकी केवाईसी के लिए सारा डिटेल मांगा जा रहा है.
ये भी पढ़े: Online Job का झांसा देकर महिला से ठगे 1.20 लाख रुपए,हो जाएं सावधान और ऐसे करें बचाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला ठाणे ब्रांच के मुंबई के एक निजी बैंक खाते का बताया जा रहा है. जहां सबसे पहले 64 वर्षीय व्यक्ति से खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठगने संपर्क किया. उन्हें ठग ने बताया कि आपकी केवाईसी पूरी हो चुकी है और इसे दोबारा से अपडेट करने के लिए आपका पूरी डिटेल मांगी जा रही है. जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी उसे दे दिया. इतना ही नहीं घोटालेबाज ने दोबारा फोन कॉल करके व्यक्ति से मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल कर कर उसमें पैन कार्ड विवरण और जन्मतिथि बदलने की बात कही. और व्यक्ति कोई यकीन हो गया उसने सभी निर्देशों का पालन किया जिसकी कुछ देर बाद ही अकाउंट से सारे पैसे अपने आप गायब हो गए.
पलभर में अकाउंट से गायब हुए 6.45 लाख रुपए
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि, पहले ठगों ने झासा देखकर पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली और कुछ समय बाद पता चला कि अकाउंट से पैसे खाली हो गए हैं. मुझे लगा कि यह बैंक की ओर से किया जा रहा है लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर में बैंक अकाउंट से पैसे कटते रहे लेकिन मुझे इस बात का एहसास होने में बहुत देर हो गया. और अंत में केवल मेरे अकाउंट में 25,000 बचे थे. जबकि मैंने अपने अकाउंट में 6.45 लाख रुपए इकट्ठा करके रखा था.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें