World Bank Indian GDP Report: भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को जारी ताजा रिपोर्ट में वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भी भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और वह 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.विश्व बैंक ने कहा है कि भारत में महंगाई भी कम होगी. आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.
वैश्विक मंदी का नहीं पड़ेगा असर
वर्ल्ड बैंक ने 2023-2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर ग्लोबल बाजार में जो मंदी आई हुई है उसका असर नहीं पड़ेगा बल्कि पूरे विश्व में सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. भारतीय अर्थव्यवस्था का में तेजी बने रहने का बड़ा कारण निवेश और घरेलू मांग में मजबूती होना है.
ये भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों को 28% देना होगा GST,गेमिंग फेडरेशन ने की ये मांग
महंगाई से भी मिलेगी राहत
महंगाई पर वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि सरकार द्वारा उठाए गए प्रमुख वस्तुओं की आपूर्ति के कदम से महंगाई भी कम होने की संभावना है. बता दें तो ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक हर जगह महंगाई आसमान छू रही है ऐसे में भारत में महंगाई पर सरकार द्वारा लगातार नियंत्रित किए जाने के कदम को वर्ल्ड बैंक ने सराहा है.
सर्विस सेक्टर और निवेश में देखने को मिलेगी मजबूती
भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में 7.4% की मजबूती रहने का अनुमान विश्व बैंक ने जताया है. निवेश में वृद्धि भी 8.5% रह सकती है. बता दें कि वर्ष 2022-23 में भी भारत विश्व के सबसे तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहा था जो कि अब वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2023- 24 में भी तेजी के साथ अपनी ग्रोथ जारी रखेगा.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें