Gold Silver Price Today: देश में सोना और चांदी दोनों ऐसी धातु हैं जिन्हें लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.जहां मात्रा के हिसाब से चांदी की खरीददारी ज्यादा होती है वहीं सोने सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली धातु की श्रेणी में आती है.आज अगर सोने चांदी के दामों की बात करें तो आज जहां सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है वहीं चांदी के दाम भी नीचे आएं हैं.6 सितंबर को सोने के भाव की बात करें तो आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 55300 रुपए है जो कल 55450 रूपए था. वहीं 24 कैरेट का दाम 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
दिल्ली में सोने का भाव
नई दिल्ली में आज (6 सितंबर) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज 22 कैरेट का भाव 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (5 सितंबर) को 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 60310 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल 60470 रुपए प्रति ग्राम था.
ये भी पढ़े: Property Documents: जमीन की रजिस्ट्री से पहले रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकता है झोल
मुंबई में सोने का भाव
आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 6 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई में 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो कल भी 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 60310 प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
लखनऊ में सोने का भाव
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 6 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में इसका भाव 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 55450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो इसका भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (5 सितंबर) को 60470 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
देश में आज चांदी का भाव
देश में आज यानि 6 सितंबर को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में आज गिरावट दर्ज की गई है. आज 1 किलो चांदी का भाव 75200 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल (5 सितंबर) 76200 रूपए प्रति किलोग्राम था.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें