Gold Silver Price Today: सावन के दिन बीत चुके हैं और अब देश में शादी जैसे शुभ कार्यक्रमों को होने की शुरुआत हो जाएगी. जिसके कारण संभव है कि कि अब सोने और चांदी के दामों में हर दिन बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिले.आज अगर सोने चांदी के आभूषणों को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इन दोनों धातुओं के ताजा दाम के बारे में बताते हैं.1 सितंबर को सोने के भाव की बात करें तो आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 55300 रुपए है जो कल 55150 रूपए था.वहीं 24 कैरेट का दाम 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
दिल्ली सोने का भाव
नई दिल्ली में आज (1 सितंबर) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज 22 कैरेट का भाव 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (31 अगस्त) को 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 60300 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल 60150 ग्राम था.
ये भी पढे़: KYC के नाम पर खाली हो जायेगा अकाउंट,मिनटों में गायब हुए 6.45 लाख रुपए, जानें डिटेल
मुंबई में सोने का भाव
मुंबई में 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 1 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई में 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो कल 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 60150 प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
लखनऊ में सोने का भाव
लखनऊ में आज 1 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो उसका भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (31 अगस्त) को 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
देश में आज चांदी का भाव
देश में आज यानि 1 सितंबर को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में आज वृद्धि दर्ज की गई है.आज 1 किलो चांदी का भाव 77600 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल ((31 अगस्त) 77600 रूपए प्रति किलोग्राम था.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें