Gold Price: महिलाओं के लिए सोने का क्या मोल है ये किसी से छिपा नहीं है.भारत में शादियों के मौके पर सोना खरदीने का चलन है.लेकिन सोने के भाव में होती तेजी देख लगता है अब ये सपना ही रह जाएगा.सोना खरीदना आम आदमी के लिए दूर की कौड़ी साबित होगी.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोने के भाव 60,000 के पार जा सकते हैं.
हांलाकि जो लोग सोने में निवेश करते हैं उनकी बल्ले बल्ले हो सकती है.इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी कि आखिर सोने के भाव में इतनी तेजी क्यों आ रही है और इसके पीछे का कारण क्या है.
क्यों भाव खा रहा है सोना ?
- साल की शुरुआत से ही सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने के मिल रही है.अगर एक्सपर्ट्स की माने तो सोने के दाम मौजूदा 2 सालों में सबसे हाई है.
- भारत में डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के गिर रहा है.एक डॉलर की कीमत 83 रुपये पहुंच गई है.इसका असर सोने की कीमतों पर भी पड़ रहा है.
- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है.ऐसे में जो निवेशक है वो किसी सोने में निवेश को अपना सेफ ऑप्शन मान रहे हैं.जिससे सोने की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है.जिस वजह से सोने के दामों में इजाफा देखने मिल रहा है.
- भारत में शादियों के सीजन में सोने की जमकर खरीददारी की जाती है.ऐसे में फरवरी महीने में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा.जिससे मार्केट में सोने की डिमांड काफी हाई हो जाएगी.जिस वजह से सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है.
- डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है, जो डॉलर इंडेक्स पिछले साल के आखिरी दिनों में 105 से आगे चल रहा था. वो अब 104 पर कारोबार कर रहा है.
- सोने के भाव बढ़ने के पीछे फेड रेट पॉलिसी (Fed Policy Rate) मानी जा रही है. यूएस फेड रिजर्व का कहना है कि 2023 में पॉलिसी रेट (Policy Rate) में इजाफा हुआ है.जो पिछले साल की तुलना में कम है. इससे इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम को काफी सपोर्ट मिला है.
- चीन एक सोने का एक बड़ा इंपोर्टर है और चीन में भले ही कोविड का कहर हो लेकिन न्यू ईयर फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है.ऐसे में गोल्ड की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है.इसलिए में सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है.
- दुनिया की सेंट्रल बैंकों की ओर से सोने की मांग बढ़ी है,ये भी एक बड़ा कारण है सोने के भाव में तेजी आने का
ये भी पढ़ें: Amazon: अमेजन हटा सकता है अपने 18,000 कर्मचारी! मंदी की आहट से हड़कंप,पढ़ें पूरी खबर