Ration card: ये खबर आप से सीधे जुड़ी हुई है,लाखों लोग राशन कार्ड के जरिए अपने घर का राशन लेते हैं.लेकिन अब राशन कार्ड को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन आई है, जो आपको परेशानी में डाल सकती है.सरकार ऐसे लोगों के राशन कार्ड को निरस्त करने जा रही है, जिन्होंने उसका इस्तेमाल एक साल से नहीं किया है.देश की राजधानी दिल्ली में राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं.इसके लिए खाद्य विभाग ने पूरा प्लान तैयार किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
किनके होंगे राशन कार्ड निरस्त ?
- कई लोग ऐसे हैं जो राशन कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन्होंने एक साल से राशन नहीं लिया है… वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने साल में एक या दो बार ही राशन लिया है. ऐसे लोगों का भी डाटा सरकार की तरफ से तैयार किया जा रहा है.
- सभी जिला सर्कल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, वो घर-घर जाकर राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करें और सरकार को रिपोर्ट भेजें. सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि वो उन लोगों को लाभ पहुंचा सके जो वाकई पात्र हैं.
- खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी लोगों से राशन नहीं लेने की वजह पूछेंगे. अगर वजह सही पाई गई, तो नाम नहीं काटा जाएगा, लेकिन अगर उन्हें किसी भी तरह की शंका हुई या गड़बड़ी मिली तो राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा.
- आयोग की ओर से एक जारी आदेश में कहा गया है कि, सितंबर 2021 से लेकर अक्टूबर 2022 के दौरान जिन लोगों ने राशन नहीं लिया है. उनके घर पर जाकर अधिकारी सत्यापन करें.
- वहीं लंबे समय से नए राशन कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं.दिल्ली में सरकार की मानें तो राशन का कोटा फुल हो चुका है.इसलिए राशन कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं.
- इन वजह से सरकार ने इस तरह के कदम उठाए हैं कि, जो लोग राशन कार्ड का इस्तेमाल लंबे समय से नहीं कर रहे हैं या कोई अनियमितता है ऐसे कार्ड धारकों का कार्ड निरस्त कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें:मात्र 70 रुपए में LIC दे रही है लखपति बनने का मौका,इस बेहतरीन स्किम में करें निवेश,पढ़ें डिटेल