Site icon Bloggistan

Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी,अब इस तरह से इंस्टॉल कर सकते हैं One UI 6 

samsung

samsung galaxy edge prime

अगर आप सैमसंग (Samsung) स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. सैमसंग अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट ले कर आया है. आपको बता दें कि सैमसंग अपने One UI 6 के बीटा प्रोग्राम को अपने यूजर्स के लिए तेजी से रोलआउट कर रहा है. सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 Series को पिछले महीने ही वन यूआई 6 का बीटा अपग्रेड मिल चुका है. आपको बता दें कि अभी वन यूआई के बीटा थ्री की खबरे आ रही हैं. इससे पहले एस सीरीज में दो बार बीटा वर्जन का अपग्रेड मिल चुका है. हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी A54 को बीटा प्रोग्राम में एड किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग वन यूआई 6 को अब अपने A सीरीज के लिए टेस्ट कर रहा है.

Samsung

इस तरह इंस्टॉल करेंगे नया अपडेट

सैमसंग गैलक्सी ए54 यूजर्स के पास वन यूआई 6 का अनुभव उठाने का शानदार मौका है. आपको बता दें कि अभी वन यूआई 6 का स्टेबल वर्जन रिलीज होने में काफी वक्त है. ऐसे में यूजर्स बीटा प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं. अगर आपके पास गैलेक्सी A54 डिवाइस है, तो आप सैमसंग मेंबर्स ऐप के माध्यम से एनरोलमेंट कर सकते हैं. इसके बाद अगर आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया जाता है, तो  आप सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प चुन बेटा वर्जन को अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Smartphone Charging tips: स्मार्टफोन चार्जिंग लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, कभी नहीं खराब होगी बैटरी

इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें कि बीटा वर्जन इसमें केवल साउथ कोरिया में उपलब्ध है. हालांकि, अगले कुछ दिनों में अन्य जगहों पर भी उपलब्ध होगा. हालांकि, इसे इंस्टॉल करें पहले आपको अपने डेटा का बैकअप ले लेना चाहिए, क्योंकि इसमें बग हो सकते हैं.

वन यूआई 6 की खासियत

वन यूआई 6.0 बीटा अपडेट में बग फिक्स और सुधार सहित कई बड़े बदलाव किए गए हैं. वन यूआई 6 में ऐप की होम स्क्रीन को रिडिजाइन किया गया है. इसमें अब आप वॉटर कप सेटिंग को कस्टमाइज कर पाएंगे. इस नये अपडेट में एस पेन, रिपेयर मोड, नेटफ्लिक्स, मल्टी-विंडो और म्यूजिक शेयर जैसे ऐप्स में भी बड़े बदलाव किए गए हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version