Site icon Bloggistan

Smartphone Charging tips: स्मार्टफोन चार्जिंग लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, कभी नहीं खराब होगी बैटरी

Phone Charging Mistakes

Smartphone Charging tips (google)

Smartphone Charging tips: स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाने से पहले लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. तो लाजमी है. क्योंकि जब तक मन में सवाल नहीं उठेगा तब तक लोगों को सच नहीं पता चलेगा. दरअसल, आज के समय में लोग फोन की बैटरी और चार्जिंग को लेकर काफी कंफ्यूजन में बने रहते हैं. इसी दौरान लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका परिणाम उन्हें उनके मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने से पता चलता है. इसीलिए जब भी मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाया जाए तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. अगर आपको भी नहीं पता है तो नीचे दिए गए कुछ सुझाव को फॉलो करें और अपने मोबाइल फोन की बैटरी को सुरक्षित रखें.

Smartphone Charging tips (google)

रात भर चार्ज पर न छोड़े फोन

आज के समय में लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते-करते सो जाते हैं. लेकिन इस दौरान मोबाइल फोन को चार्जिंग में भी लगा देते हैं. जो आज के समय में मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने का सबसे बड़ा कारण बन गया है. इसीलिए कोशिश करें कि मोबाइल फोन को रात में चार्ज पर ना लगे और जब मोबाइल फोन 10 से 15% तक आए तभी उसको दोबारा चार्जिंग में लगाई अन्यथा ऑफर चार्जिंग की वजह से बैटरी पर प्रेशर पड़ता है और फोन ब्लास्ट हो जाता है.

ये भी पढ़े: Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी,अब इस तरह से इंस्टॉल कर सकते हैं One UI 6 

चार्जिंग की आदत में बदलाव

सबसे जरूरी बात अगर आपकी बैटरी डिस्चार्ज हो रही है. तो आप उसे खत्म होने का इंतजार ना करें बल्कि आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी 10 से 15% बची रहे तभी चार्ज लगा दें. इसके अलावा मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा कंपनी के यानी असली चार्जर का ही उपयोग करें. क्योंकि डुप्लीकेट चार्जर से मोबाइल फोन चार्ज करने पर बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

फोन हीटिंग और बैकअप ऐप्स को करें बंद

फोन को हमेशा इस्तेमाल करने पर अधिक गर्म हो जाता है. तो ऐसी स्थिति में आपको अपने मोबाइल फोन के तापमान को कम करने के लिए उसके डेटा को तुरंत ऑफ कर देना चाहिए. क्योंकि बेफिजूल का डेटा ऑन रखना बैटरी के साथ-साथ फोन की लाइफ पर भी प्रभाव डालता है. इसके अलावा फोन पर फालतू एप्स को ओपन ना रखें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version