Site icon Bloggistan

Nankhatai Recipe : मिनटों में घर पर तैयार हो जाती है ये टेस्टी नानखटाई, जानें बनाने का आसन विधि

Nankhatai Recipe

Nankhatai

Nankhatai Recipe : नानखटाई का नाम सुनते ही बच्चे छोड़ बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है. अगर आप भी इनमें से एक हैं और नानखटाई खाना पसंद करते हैं तो आप इसे कभी भी खा सकते हैं. जी हां आप इसे घर पर आसानी से बनाकर खा सकते हैं. और खास बात यह है कि इसे बनाना काफी आसान है. साथ ही यह खाने में भी अच्छा लगता है. चलिए नानखटाई बनाने की विधि जानते हैं.

Nankhatai Recipe

Nankhatai Recipe : आवश्यक सामग्री

1 कटोरी- घी
125 ग्राम- मैदा
15 ग्राम- बेसन
15 ग्राम- सूजी
½ टेबल स्पून- इलायची
125 ग्राम- चीनी पाउडर
1 टेबल स्पून- बेकिंग पाउडर
गार्निशिंग के लिए पिस्ता

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें : Varanasi Foods : जा रहे हैं घूमने बनारस तो जरूर चखे ये बनारसी फूड, खाकर दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

Exit mobile version