Site icon Bloggistan

Varanasi Foods : जा रहे हैं घूमने बनारस तो जरूर चखे ये बनारसी फूड, खाकर दिल हो जायेगा गार्डन गार्डन

Varanasi Foods

Varanasi Foods

Varanasi Foods : गंगा के किनारे बसी बनारस घूमने का प्रमुख स्थलों में से एक है. जहां, सालों भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहां की खूबसूरत घाट और मंदिर का दीदार करने लोग देश विदेश से आते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि बनारस घूमने के अलावा बनारस खाने-पीने के मामले में भी काफी मशहूर है. आइए जानते हैं बनारस के फेमस डिश के बारे में…

Varanasi Foods

Varanasi Foods : बनारसी पान

बनारसी पान दुनियाभर में मशहूर है. इसका जिक्र बॉलीवुड से लेकर भजपुरी गानों में भी किया गया है. अगर आप बनारस घूमने जा रहे हैं, तो बनारसी पान का जरूर स्वाद लें.

ये भी पढ़ें : Healthy food Recipe : रात की बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी क्रंची Veg Wrap, लाजवाब स्वाद मन को कर देगा प्रसन्न

Varanasi Foods : पूड़ी-सब्जी और जलेबी

बनारस में लोग सुबह-सुबह नाश्ते में कचौड़ी-सब्जी खाना खूब पसंद करते हैं. इसके साथ मीठे में जलेबी खाते हैं. जिससे खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है. बनारस की हर गलियों में कचौड़ी-सब्जी औऱ जलेबी आसानी से मिल जाएगी.

बनारसी लस्सी

देश-विदेश से आए पर्यटक बनारसी लस्सी का स्वाद जरूर लेते हैं. ऐसे में अगर आप हर फ्लेवर की लस्सी टेस्ट करना चाहते हैं, तो यहां की लस्सी का जरूर आनंद लें. आपको यहां हर मौसम में तमाम फलो की लस्सी मिल जाएगी.

चूड़ा मटर

चूड़ा मटर बनारस का मशहूर फूड है, जिसे सर्दी के दिनों में लोग चाव से खाना पसंद करते हैं. जब भी आप बनारस घूमने जाए, तो इसे चखना ना भूलें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version