शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा अगर हम कन्फ्यूज होते हैं तो वो है शादी में देने वाले गिफ्ट. कई बार हम ये सोच ही नहीं पाते कि शादी में क्या गिफ्ट दें. लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे वेडिंग गिफ्ट लेकर आए हैं जो रीजनेबल भी हैं और बिल्कुल यूनिक भी हैं. ये वेडिंग गिफ्ट दूल्हा-दुल्हन के लिए यादगार बन जाएंगें. अक्सर हम गिफ्ट देने की जगह शादियों में गिफ्ट वाउचर या फिर कैश दे देते हैं. लेकिन कुछ खास वेडिंग गिफ्ट(Wedding Gift) देकर आप उनकी शादी को खास बना सकते हैं
कौन-कौन से दे सकते हैं वेडिंग गिफ्ट
वेडिंग हूप :
आजकल वेडिंग हूप काफी ट्रेंड में हैं.आप इसे नए नवेले दूल्हा-दुल्हन को दे सकते हैं जो कि बहुत ही यूनिक होगा.क्योंकि वेडिंग हूप में हैंडवर्क होता है जो बहुत ही सुंदर लगता है. ये वेडिंग हूप आप किसी भी गिफ्ट शॉप से आसानी से बनवा सकते हैं.
वेडिंग हैंपर :
मार्केट में कई तरह के ऑनलाइन हैंपर मिल जाएंगे जिसे आप कपल्स को दे सकते हैं. हैंपर देते समय इस बात का ध्यान रखें कि कपल्स इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकें.ऐसा ना हो जो लंबे समय तक रखा रहे और उसके बाद खराब हो जाए.
वुडन बॉक्स :
वेडिंग गिफ्ट के तौर पर वुडन बॉक्स भी एक अच्छा विकल्प है.जिसमें आप खास तरह की तस्वीरों और यादों को रख सकते हैं. ये गिफ्ट उनके दिल के बहुत करीब रहेगा और हमेशा याद रहेगा. बाजार में कई तरह के वुडन बॉक्स मिलते हैं. जिसे खरीदकर आप अपनी क्रिएटिवटी भी दिखा सकती हैं. इस तरह के गिफ्ट शादी के समय देने पर दूल्हा-दुल्हन को हमेशा याद रहते हैं
कैरिकेचर करें गिफ्ट :
अगर आप कुछ क्रिएटिव गिफ्ट देना पसंद करते हैं, तो कैरिकेचर भी दे सकते हैं. आपको कैरिकेचर किस चीज का बनवाना है इसे आप खुद चूज कर सकते हैं. वैसे आमतौर पर लोग कपल का ही कैरिकेचर बनवाते हैं. कैरिकेचर वेडिंग गिफ्ट ऑप्शन में एक बहुत ही अच्छा विकल्प है.
ये भी पढ़ें: काम की बात : जानिए वो 5 कारण जिनसे बढ़ता है मोटापा