Site icon Bloggistan

Youtube की भारत में बड़ी कार्रवाई,हटाए गए 19 लाख से ज्यादा वीडियो,जानें कारण

YouTube

Youtube

Youtube भारत में सबसे लोकप्रिय ऐप है. करोड़ों लोग इस ऐप की मदद से वीडियो देख पाते हैं और बनाकर डाल पाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि ऐसी वीडियो भी युटुब क्रिएटर द्वारा डाल दी जाती है जो की यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करती है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि यूट्यूब ऐसी वीडियो पर कार्रवाई करता है और उन्हें हटा देता है इस साल भी यूट्यूब ने बड़ी संख्या में अपने प्लेटफार्म से ऐसी वीडियो को हटाया है.

Youtube

हटाई गई 1.9 मिलियन से ज्यादा वीडियो

जानकारी के मुताबिक देश में इस वर्ष यानि 2023 के जनवरी से लेकर मार्च महीने में यूट्यूब में 1.9 मिलियन से ज्यादा वीडियो को अपने प्लेटफार्म से हटाया है. यूट्यूब में इन वीडियो को कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण हटाया है. बता दें यूट्यूब में संयुक्त राज्य अमेरिका में भी 654968 वीडियो को कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण हटाया है.

ये भी पढ़े: Sim Card Port: अब घर बैठे चुटकियों में मोबाइल नंबर को करें पोर्ट, थोड़ी देर बाद मिल जायेगा नया सिम

हार्मफुल कंटेंट पर होगा एक्शन

इस एक्शन पर अपना पक्ष रखते हुए यूट्यूब ने कहा है कि हमने शुरू से ही हार्मफुल कंटेंट से अपने प्लेटफार्म को बचाया है. हम मशीन लर्निंग और अपने कर्मचारियों का साथ लेकर ऐसे कंटेंट से यूट्यूब को बचाने के लिए अपनी नीतियों को लागू करते हैं

हाल ही में बदला था मोनेटाइजेशन का नियम

बता दें हाल ही में यूट्यूब में मोनेटाइजेशन के नियमों को बदला था. नए नियमों के मुताबिक अब यूट्यूब वीडियो क्रिएटर को 500 सब्सक्राइबर होने पर और 3000 घंटे वाचिंग टाइम होने पर मोनेटाइजेशन मिल जाएगा.वहीं पहले यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाचिंग टाइम का नियम था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version