Site icon Bloggistan

Sim Card Port: अब घर बैठे चुटकियों में मोबाइल नंबर को करें पोर्ट, थोड़ी देर बाद मिल जायेगा नया सिम

Sim Card Port

Sim Card Port (google)

Sim Card Port: देश में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां है लोग अपनी पसंद के मुताबिक कंपनी का सिम खरीद कर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि उनके पास सिम को दूसरी कंपनी में पोर्ट करने का विकल्प भी होता है. ऐसे में कोई भी यूजर अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार किसी दूसरे कंपनी में अपना नंबर पोर्ट करवा सकता है. लेकिन सिम (Sim Card) को दूसरी कंपनी में पोर्ट करने के लिए कंपनी के स्टोर या बाहर मार्केट में जाना पड़ता था. हालांकि अब उन्हें इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे सिम को पोर्ट करवा सकते हैं. ग्राहकों को या सुविधा Jio कंपनी दे रही है.

Sim Card Port

क्या है मोबाइल नंबर पोर्ट करने का सही तरीका ?

• सिम कार्ड (Sim Card) को पोर्ट करवाने के लिए आपको कंपनी की ओर से दिए गए नंबर पर एक मैसेज करना होता है.

• इस मैसेज में आपको Port<मोबाइल नंबर> के बाद 1900 लिखकर भेजना होता है.

• मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त होगा जिसे आप नोट करके रख लें.

• यूनिक पोर्टिंग कोड मिलने के कुछ समय बाद ही आप सिम की होम डिलीवरी के लिए भी ऑर्डर कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: Youtube की भारत में बड़ी कार्रवाई,हटाए गए 19 लाख से ज्यादा वीडियो,जानें कारण

यहां से बुक करें सिम

अगर आप सिम (Sim Card) की फ्री डिलीवरी चाहते हैं. तो उसके लिए आपको रिलायंस जिओ की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको सिम पोर्ट करने के तीन चरण देखने को मिलेंगे. इसके ठीक नीचे आपको पार्ट टू jio का विकल्प दिखाई देगा आप उसे विकल्प पर जैसे क्लिक करेंगे आपका सिम बुक हो जाएगा.

फ्री में घर पहुंच जाएगा सिम कार्ड

आधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम सहित पता दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे. तो आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाएगी और आपके भेजे गए पत्ते पर सिम (Sim Card) की डिलीवरी फ्री में कर दी जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version