Site icon Bloggistan

WWDC 2022: Apple का MacBook Pro और MacBook लोगों को खूब आ रहा है पसंद, देखें शानदार फीचर्स

WWDC 2022

#image_title

WWDC 2022: Apple का M2 चिप के साथ 13-इंच मैकबुक प्रो (Macbook Pro) और मैकबुक एयर (Macbook Air) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये दोनों लैपटॉप शानदार फीचर्स से लैस हैं. आइए इनकी स्पेसफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में आपको सबकुछ बताते हैं.

specification

13 इंच के एपल मैकबुक प्रो को भी M2 चिप के साथ आता है. 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ Apple MacBook Air 2022 की कीमत 1,19,900 रुपये होगी और 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 512GB SSD वैरिएंट मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये होगी.

#image_title

Apple Macbook Air की डिस्प्ले को पिछले वर्जन के मुकाबले 25 परसेंट ब्राइटर किया गया है. इसमें कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए 1080p फ्रंट कैमरा भी दिया है. इसमें 4 स्पीकर दिए गए हैं. ऑडियो कैप्चर करने के लिए तीन माइक दिए गए हैं.

कंपनी ने कहा है कि इसमें दो USB-C पोर्ट्स हैं और यह 18 घंटे तक का वीडियो Playback देता है. इसमें 67-watt एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. यह 30 मिनट में 50 परसेंट बैटरी चार्ज कर देता है. 13-इंच के MacBook Pro में टच बार का सपोर्ट दिया गया है. ये 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है.

कीमत

भारत में मैकबुक एयर की कीमत 119,900 रुपये (शिक्षा का लिए 109,900 रुपये) और मैकबुक प्रो की कीमत 129,000 रुपये (शिक्षा का लिए 119,900 रुपये) है.

ये भी पढ़ें : Twitter Update: अब इन तीन रंगों में दिखेंगे ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Exit mobile version