Site icon Bloggistan

Twitter Update: अब इन तीन रंगों में दिखेंगे ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Twitter New Feature

image credit (Twitter)

Twitter Update: काफी इंतजार के बाद Twitter चीफ एलन मस्क (Elon Musk) ने 12 दिसंबर को ट्विटर में कई (Twitter)  अहम बदलावों को कर दिया है. आइये आपको बताते हैं कि इस बार ट्वीटर में क्या खास बदलाव किए गए हैं.

3 रंगों में वेरिफाई होंगे ट्विटर अकाउंट्स (Twitter accounts will be verified in 3 colors)

Twitter

पहले हर वेरिफाइड अकाउंट में ब्लू टिक होता था अब बदलाव के बाद कुछ अकाउंट गोल्डन और ग्रे हो गए हैं. एलन मस्क ने कहा, ‘कंपनियों के लिए ‘गोल्डन टिक’ दिया जाएगा, जबकि सरकारी संस्थानों को ‘ग्रे टिक’ मिलेगा. वहीं व्यक्तिगत श्रेणी के लिए पहले की तरह ‘ब्लू टिक’ दिया जाता रहेगा.

280 से बढ़कर 4,000 हुई शब्दसीमा (Twitter Character Limit Increase)

ट्विटर के सीईओ Elon Musk ने पुष्टि की है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीट कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 किया जा रहा है. यानि की अब आप ट्विटर पर अब 280 की जगह 4000 शब्द में ट्वीट कर सकेंगे. बहुत सारे लोग Elon Musk के इस फैसले को सही नहीं मान रहे और कह रहे हैं कि ट्वीटर पर 4000 कैरेक्टर का निबंध लिखने से बोरियत पैदा होगी.

ये सुविधाएं भी मिलेंगी ( Benefit)

फायदे की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और ‘रीडर मोड’ एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे.हालांकि, इससे आपका ब्लू टिक अस्थायी रुप से सस्पेंड होगा, क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Google: अब बार बार पासवर्ड याद करने का झंझट होगा खत्म,इस जबरदस्त फीचर का करें इस्तेमाल,जानें

Exit mobile version