Site icon Bloggistan

VIP Number को फ्री में बांट रही Vodafone, हाथ से ना जानें दें मौका, देखें डिटेल

Vodafone-Idea

VODAFONE

Free VIP Number : फोन यूज करने वाले हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे कैसे भी करके VIP नंबर नंबर मिल जाए. VIP मोबाइल नंबर या फैंसी नंबर ऐसे यूनिक नंबर्स होते हैं जिन्हें आसानी से याद रखा जा सकता है.अगर आप भी Vodafone का वीआईपी नंबर खरीदना चाहते हैं, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फैंसी नंबर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे.

VIP मोबाइल नंबर लेने लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myvi.in को खोलना होगा. इसके बाद आपको टॉप में दिए ऑप्शन में से न्यू कनेक्शन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

VIP

इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें आपको फैंसी नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. फिर आप जरूरत के हिसाब से पोस्टपेड या प्रीपेड नंबर का सेलेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एरिया कोड देना होगा.

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना एक्टिव मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसके बाद आपके घर पर Vi के तरफ से VIP मोबाइल नंबर डिलीवर कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

Exit mobile version