Site icon Bloggistan

Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

JIO 5G

image credit(Google)

Jio 5G Services: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) पहले ही अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. इसी क्रम में कंपनी ने True 5G नेटवर्क सुविधा देते हुए देश के 11 प्रमुख शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है.

JIO

इन शहरों में शुरू हुआ 5G

Jio ने त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी,लखनऊ में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. जियो प्रवक्ता ने कहा कि एक साथ 11 शहरों में 5जी रोलआउट करने पर हमें गर्व है और जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, तबसे यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है.

इन 11 शहरों के जियो यूजर्स को कंपनी ‘जियो वेलकम ऑफर’ (Jio Welcome Offer) दे रही है. इनमें से इन्वाइट किये गए यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1GBPS स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. Jio की True 5G सर्विस के लॉन्च होने से ना सिर्फ अच्छा टेलिकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आदि क्षेत्रों में बड़ी क्रांति आएगी.

ये भी पढ़ें : USB Type-C Charger : भारत में एक ही चार्जर से चार्ज होंगे फोन,लैपटॉप और टैबलेट,सरकार ने बनाया नया नियम

Exit mobile version