Site icon Bloggistan

Twitter पर अब लिख सकेंगे 280 की जगह 4000 शब्द,एलन मस्क ने किया ऐलान

Twitter Update

Elon musk

आखिरकार काफी अफवाहों के बाद Twitter चीफ एलन मस्क (Elon Musk) ने 11 दिसंबर को इस बात की
घोषणा कर दी है कि कंपनी ने ट्विटर में कई अहम बदलावों को कर दिया है. आइये आपको बताते हैं कि इस बार ट्वीटर में क्या खास बदलाव किए गए हैं.

280 से बढ़कर 4,000 हुई शब्दसीमा (character limit from 280 to 4000)

ट्विटर के सीईओ Elon Musk ने पुष्टि की है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीट कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 किया जा रहा है. यानि की अब आप ट्विटर पर अब 280 की जगह 4000 शब्द में ट्वीट कर सकेंगे. बहुत सारे लोग Elon Musk के इस फैसले को सही नहीं मान रहे और कह रहे हैं कि ट्वीटर पर 4000 कैरेक्टर का निबंध लिखने से बोरियत पैदा होगी.

Twitter

Twitter में कई बदलावों के बाद Twitter Blue को भी नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया था.जिसके बाद बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपने गलत खातों को भी वेरिफाई करा लिया था. जिसके बाद आनन फानन में Twitter Blue सेवा को बंद कर दिया गया था. लेकिन आज यानि 12 दिसंबर को ट्विटर ब्लू सेवा भी लॉन्च कर दिया गया है.

ये सुविधाएं भी मिलेंगी

फायदे की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के साथ-साथ हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और ‘रीडर मोड’ एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे.हालांकि, इससे आपका ब्लू टिक अस्थायी रुप से सस्पेंड होगा, क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Infinix का 200MP कैमरे वाला ये शानदार फोन जल्द होगा लॉन्च,फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

Exit mobile version