Twitter: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर अपनी डीपी को बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाने के लिए देशवासियों से कहा था. प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर जैसे ही नेताओं ने अपनी डीपी को बदला तो उनके ब्लू टिक X द्वारा हटा दिए गए हैं.ऐसा क्यों हुआ है आइए आपको बताते हैं.
इन मुख्यमंत्री का हटा ब्लू टिक
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी डीपी को हटाकर जैसे ही तिरंगा लगाया उनका ब्लू टिक चला गया है. इसके साथ ही बहुत सारे अन्य यूजर्स का ब्लू टिक तिरंगा लगाने पर चला गया है.
यह भी पढ़े:-WhatsApp पर शुरू हुआ ये जबरदस्त फीचर,60 दिन तक देख सकेंगे ये बड़ी अपडेट,जानें
इस नियम के कारण हटा हुआ है ब्लू टिक
दरअसल आपको बता दें कि X ने ऐसा नियम बना रखा है कि अगर कोई ब्लूटिक चेक मार्क वाला यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलता है तो उससे ब्लू टिक हट जाता है लेकिन इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह अस्थाई तौर पर हटाया जाता है. जैसे ही X फोटो को रिव्यू कर लेता है तो वह ब्लू टिक को वापस कर देता है. बता दें यह नियम तभी लागू हुआ है जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है.
ब्लू चेक मार्क के लिए देने पड़ते हैं इतने रुपए
बता दें कि एलन मस्क ने भारत में ब्लू चेक मार्क को देने के लिए₹900 की भुगतान को अनिवार्य कर दिया है.वही वेब यूजर्स को 650 रुपए देने पड़ते हैं. इसके साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया गया है और एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर पर होते जा रहे हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

