हाल ही में एलन मस्क ने(Elon Musk) ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल कर X का लोगो लगा दिया था.साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था.अब एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर में बदलाव करने बाद मंथली यूजर्स की संख्या ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
540 मिलियन से ज्यादा रहे मंथली यूजर्स
एलन मस्क ने अपने एक नए पोस्ट में एक ग्राफ को शेयर किया है और बताया है कि कि ट्विटर की मंथली यूजर्स की संख्या 540 मिलियन से ज्यादा रही है और संख्या में यह बड़ा इजाफा बोट्स को हटाने के बाद में हुआ है.यह ग्राफ के द्वारा दिखता है
14.9 करोड़ लोगों ने नए लोगो का दिया था सुझाव
आपको बता दें कि ट्विटर चीफ एलन मस्क ने ट्विटर के नाम बदलने को लेकर कुछ दिन पहले सुझाव मांगा था कि ट्विटर के लोगों को X में बदला जाए या नहीं, इसके बाद 14.9 करोड़ लोगों ने उन्हें एक्स लोगो को लेकर सुझाव दिया था. जिसके बाद 24 घंटे में ही ट्विटर का लोगो बदल गया है और X ने उसका स्थान ले लिया था.
मस्क ने हाल ही में बदला था ये अपना फैसला
ट्विटर प्रमुख के अनुसार ऐसे यूजर जिनका ट्विटर अकाउंट नहीं है वह ट्विटर पर किसी भी ट्वीट को नहीं पढ़ सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने फैसले को बदल दिया है और अब ऐसे यूजर जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वह भी आसानी से ट्विटर पर ट्वीट आदि कंटेंट हो देख और पढ़ सकते हैं. जानकारों की मानें तो इस बदलाव की वजह इंस्टाग्राम का नया ऐप थ्रेड्स भी माना जा रहा है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल