Site icon Bloggistan

Google ने Gmail में किया बड़े फेरबदल,अब यूजर्स उठा सकेंगे इन सुविधाओं का लाभ

Gmail

Gmail

Gmail: टेक कंपनी गूगल की ईमेलिंग सेवा जीमेल का प्रयोग आमतौर पर प्रोफेशनल काम के लिए क्या जाता है. जीमेल एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है और यह ऑफिस 365 से साथ इंटीग्रेटेड है. जीमेल आए दिन अपने अंदर नये फीचर्स जोड़ता रहता है, जो उसे यूजर फ्रेंडली बनाते हैं. हाल ही में गूगल ने Gmail में कई नये फीचर्स जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है. आइए जानते हैं कौन फीचर्स होंगे शामिल.

Gmail

इमोजी सपोर्ट की योजना

Google जीमेल में इमोजी सपोर्ट की योजना बना रहा है. जिसके माध्यम से जीमेल अपने यूजर्स को ईमेल में इमोजी भेजने की सुविधा प्रदान करेगा. जो जीमेल को और अधिक रोचक बनाएगा.

ये भी पढ़े: वंडरलस्ट इवेंट में Apple वॉच की हुई धमाकेदार लॉन्चिंग,जानें Watch 2 Ultra के फीचर्स और कीमत 

मैप लिस्ट फीचर

जीमेल का एक नया फीचर मैप लिस्ट फीचर के नाम से जाना जाता है. यह यूजर्स को एक ही ईमेल में कई सारे स्तनों की भेजने की सुविधा देगा. इन फीचर्स के साथ जीमेल और अधिक सुविधाजनक बनाएगा. हालांकि, जीमेल पर इमोजी भेजने की एक सीमा तय होगी.

खुद तैयार करेगा ड्रॉफ्ट

जीमेल अपने यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आया है. आपको बता दें कि जीमेल अब खुद से खबरें ड्राफ्ट करेगा. जिसमें यूजर्स अपने काम से संबंधित लेख लिख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version