Apple Watch 2 Ultra: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट लॉन्च इवेंट के मौके पर स्मार्टवॉच Apple Watch 2 Ultra को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वॉच में कई सारे फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने स्मार्टवॉच में S9 चिप के साथ डबल टैप फीचर देती है. स्मार्टवॉच 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है. एप्पल ने वॉच में नया मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस जोड़ा है, जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है. अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच का मूल्य 799 अमेरिकन डॉलर है. ऐसे में भारतीय नजर में इसके 66,210 रुपये में लॉन्च दस्तक देने की संभावना है. हालांकि, भारतीय बाजार में इसके मूल्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
WatchOS 10 का सपोर्ट
एप्पल Watch Ultra 2 WatchOS 10 पर रन करती है. इसमें रीडिजाइन की गए एप, नया स्मार्ट स्टैक, बेहतरीन साइक्लिंग एक्सपीरियंस, आउटडोर का पता लगाने वाले फीचर्स और एक न्यू स्मार्टवॉच फेस मिलता है. यह वॉच फेस मॉड्यूलर अल्ट्रा है. स्मार्टवॉच पावर सेविंग मोड में 72 घंटे और नॉर्मल मोड में 36 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. स्मार्टवॉच 3000 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़े:Apple ने अपने मेगाइवेंट वंडरलस्ट में लॉन्च की iPhone 15 सीरीज,जानें फीचर्स,कीमत की पूरी डिटेल्स
स्मार्टवॉच में डबल टैप फीचर
आपको बता दें कि एप्पल की इस नई वॉच 2 अल्ट्रा में डबल टैप फीचर दिया गया है. इसका इस्तेमाल करते हुए यूजर्स कॉल पिक कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल के आप अलार्म को भी बंद कर सकते हैं. इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे वॉच को टच किए बिना आप काम कर सकते हैं. स्मार्टवॉच पर डबल टैप करने से इसका स्मार्ट स्टैक खुल जाएगा. अगर अब आप एक और डबल टैप करेंगे तो इसमें विजेट्स नीचे स्क्रॉल हो जाते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल