Site icon Bloggistan

Whatsapp पर अब चैट की प्राइवेसी होगी ज्यादा मजबूत, जल्द आ सकता है ये कमाल का फीचर

WhatsApp Update

image credit ( Google)

Whatsapp Tricks and Tips : पूरी दुनिया में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. इसलिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए नए फिचर्स लाता रहता है.ऐसे में इस साल यानी 2023 में भी व्हाट्सएप एक और शानदार फीचर को ला सकता है.आइए डिटेल में इसके बारे में बताते हैं.

व्हाट्सएप पर अभी यूजर किसी भेजे हुए मैसेज को जब डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) करते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है कि मैसेज डिलीट कर दिया गया है. Whatsap के इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद बाद यूजर जैसे ही मैसेज को अनसेंड करेगा तो सामने वाले की चैट में मैसेज के साथ (डिलीट फॉर एवरीवन) गायब हो जाएगा और उसे कुछ नहीं दिखेगा.

Whatsapp

ये फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर तो एक्टिव है और इसे जल्द ही Whatsapp पर भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फीचर में चैट होने के बाद पूरी चैट को मिटाया जा सकता है. ये चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने से बचा सकता है. लेकिन ये कब तक आएगा इसका बारे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है .

ये भी पढ़ें : Jio 5G Services: जिओ ने इन 11 जगहों पर 5G सर्विस की लॉन्च, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं है शामिल

Exit mobile version