Nokia: नोकिआ को भारत में एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में जाना जाता है. हाल ही में Nokia ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन Nokia G60 5G को भारत में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है. अगर इस स्मार्टफोन को आप खरीदते हैं तो अमेज़न की तरफ से इस पर 14 प्रतिशत की बंपर छूट दी जा रही है.आइए आपको Nokia के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन (Specification)
अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080×2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.कंपनी के अनुसार इसमें तीन एंड्रॉयड OS अपडेट और तीन सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.फोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.
Nokia G60 5G में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट मिलता है. कैमरे के साथ नाइट मोड 2.0, डार्क विजन भी मिलता है. स्मार्ट फोन में बैटरी की बात करें तो नोकिया G60 5G में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जिसे 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
कीमत ( price)
इसकी कीमत की बात करें तो इसके दाम 32999 रूपये है. लेकिन अमेजन से इसे 14 प्रतिशत की छूट पर मात्र 28498 रूपये में खरीदा जा सकता है.इसे ब्लैक और आइस कलर वेरिएंट में पेश किया है.
ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे