Site icon Bloggistan

Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

IRCTC

image sours google

Indian Railways: रेल का कंफर्म टिकट लेना तब मुसीबत बन जाता है जब त्यौहार का सीजन होता है. अगर आपका टिकट पहले से कंफर्म नहीं है और आप आनन फानन में रेल का टिकट लेकर जाना चाहते हैं तो कंफर्म टिकट का मिलना नामुमकिन हो जाता है(Confirmed Train Ticket).  

कई बार तो ऐसा होता है कि तत्‍काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) कराने पर कंफर्म सीट नहीं मिलती. लेकिन अगर आप तुरंत यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. इसमें हम आपको बताएंगे कि कैसै आप त्योहार के सीजन में कंफर्म टिकट पा सकते  हैं.

Indian Railways

Indian Railways: कैसे पाएं कंफर्म टिकट

कंफर्म टिकट पाने का एक और विकल्प है वो है प्रीमियम तत्काल बुकिंग(IRCTC Premium Tatkal Ticket Booking).इस बुकिंग के जरिए आप त्यौहार के सीजन में कंफर्म टिकट पा सकते हैं. प्रीमियम तत्काल, तत्काल की तहर होता है. इसमें भी टिकट लगभग आपको 24 घंटे पहले बुक करना पड़ता है.प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के तत्काल के समय ही होती  है.एसी क्लास की टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है जबकि नॉन एसी के लिए सुबह 11 बजे बुकिंग शुरू हो जाती  है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि IRCTC प्रीमियम तत्काल के लिए किसी भी एजेंट को बुकिंग की परमीशन नहीं देता.अगर आप तत्काल बुकिंग कर रहे हैं और दूसरी तरफ प्रीमियम तत्‍काल की बुकिंग कर रहे हैं तो इसकी ज्यादा उमीद है कि प्रीमियम तत्काल में आपको कंफर्म टिकट मिल जाए.हालांकि ये भारतीय रेल का सबसे महंगा टिकट है. इसलिए इस टिकट को बुक करने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Indian Railways (File Photo)

प्रीमियम तत्काल में टिकट का किराया दोगुना होता है.इस टिकट में डायनैमिक फेयर लागू होता  है. इसमें टिकट का दाम एक नहीं होता.इस टिकट का दाम सीटों के हिसाब से उपर नीचे होता रहता है. आप इस सुविधा का लाभ इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के जरिए ले सकते  हैं.

तत्काल टिकट और प्रीमियम तत्काल अलग हैं. आपको बता दे कि प्रीमियम तत्काल सभी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं हैं.जबकि तत्काल की सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध है.प्रीमियम तत्काल का किराया ज्यादा होता है.प्रीमियम तत्काल में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं होता. इसमें आपको केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगा. इस टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकती है.इतना ही नहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो प्रीमियम तत्काल के समय आपको बच्चे के भी पूरे पैसे देने होंगे

ये भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये नई सुविधा, जानें

Exit mobile version