World Cup 2023 NZ vs AFG: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज विश्वकप का 16वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीत पिच का हाल देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. ये फैसला किसी हद तक अफगानिस्तान के पक्ष में जाता हुआ दिख भी रहा था. एक समय ऐसा आया था जब लग रहा था के आज के मुकाबले में भी कुछ बड़ा उलटफेर होने वाला है. और न्यूज़ीलैंड शायद ही 150 का आंकड़ा पार कर पाएगी.
कुछ ऐसा था न्यूजीलैंड का हाल
🎯 Afghanistan left target of 289
— ICC (@ICC) October 18, 2023
😔 Catching chances go down
🤝 Latham and Phillips rebuild
The story of the first #NZvAFG innings in Chennai 📝 👇https://t.co/fAzSSg5qW7
टीम को पहला झटका कन्वे के रूप पे 30 रनो पर लगा था. वही 109 रनो पर टीम को दूसरा झटका लगा. जब 32 रन बना कर रविंद्र पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद ही न्यूजीलैंड को दो और बड़े झटके लगातार लगे. यंग ने 64 गेंदों में 54 रन बनाए. वहीं उसके बाद आते के साथ ही मिचेल ही भी 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए. एक समय पे ऐसा लग रहा था के न्यूज़ीलैंड की टीम कुछ बड़ा लक्ष्य खड़ा नही कर पाएगी. और अफ़गानिस्तान आज के भी मुकाबलों में भी बड़ा उलटफेर करेगा.
फिलिप्स ने खेली बड़ी पारी
वहीं जब सब बल्लेबाज ताश के पन्नो की तरह बिखर रहे थें तभी फिलिप्स ने टीम की कमान संभाली. फिलिप्स का साथ दिया कप्तान टॉम ने. फिलिप्स और टॉम ने मिल कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. फिलिप्स ने 80 गेंदों में 71 रन बनाए. इस दौरान फिलिप्स ने 4 चौके और 4 छक्के जड़ें. वहीं टॉम ने 74 गेंदों में 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चले और 2 छक्के जड़ें.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें