World Cup 2023 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज विश्वकप का 17वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला पुणे में होगा. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. बांग्लादेश के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. दरअसल बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को जीत विश्वकप में अपनी दूसरी जीत दर्ज कराना चाहेंगी. लेकिन भारत के सामने जीत हासिल करना बांग्लादेश के लिए इतना आसान भी नहीं होने वाला.
जानें मौसम का हाल
Can India remain undefeated at #CWC23 or will Bangladesh stun the hosts in Pune? 👀#INDvBAN pic.twitter.com/eoE9Mk5N3o
— ICC (@ICC) October 19, 2023
मौसम की बात करे तो आसमान पर बादल चाहे रहेंगे. साथ हालाकि मैच में दौरान बारिश होने की कोई भी संभावना नही जताई जा रही है. आपको बता दें बारिश के कारण पिछले कुछ मुकाबले बिगड़े जरूर हैं. लेकिन पुणे में फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है.
पिच रिपोर्ट
वहीं पिच को बात करे तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर भारी स्कोर खड़ा कर सकते हैं. वहीं इस पिच पर गेंदबाजों को कुछ खास मदद नही मिलेगी. पुणे की पिच पर विश्वकप में ये पहला मुकाबला है. ऐसे में पिच पर बहुत ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
किसका पलड़ा भारी
वहीं भारत और बांग्लादेश में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. दरअसल भारत की टीम इस विश्वकप काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. वहीं ऐसा माना जा रहा है आज भारत बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. हालाकि इस टीम में सबकी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले पर रहने वाली है. वहीं बांग्लादेश की टीम में सबकी नजर अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास पर होने वाली है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मेराज़, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें